Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिपाशा का घर से निकलना मना है!

    जी हां, बिपाशा बसु का एक हफ्ते तक घर से निकलना मना है। वजह है कि उनकी आंख की सर्जरी। बिपाशा ने हाल में आंख की सर्जरी कराई है और डॉक्‍टर ने उन्‍हें एक हफ्ते तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

    By rohit guptaEdited By: Updated: Tue, 10 Feb 2015 09:52 AM (IST)

    मुंबई। जी हां, बिपाशा बसु का एक हफ्ते तक घर से निकलना मना है। वजह है कि उनकी आंख की सर्जरी। बिपाशा ने हाल में आंख की सर्जरी कराई है और डॉक्टर ने उन्हें एक हफ्ते तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लिक करके जानिए, बिपाशा को पानी में डूबने से किसने बचाया

    एक खबरी ने बताया, 'बिपाशा की दूर की नजर थोड़ी कमजोर (-2.5) थी, लेकिन वो चश्मा नहीं पहनना चाहती थीं। चश्मे से बचने के लिए बिपाशा ने एक क्लिनिक में सर्जरी कराई। उनकी दोनों आखों की एक साथ सर्जरी की गई।'

    पढ़ें: इनके साथ इश्क फरमा रही हैं बिपाशा

    एक और सूत्र के मुताबिक, 'बिपाशा को दूर की चीजें देखने में दिक्कत आ रही थीं। अब वो खुश हैं कि ऑपरेशन सफल होने के बाद उनकी यह दिक्कत दूर हो गई। बिपाशा रिकवरी कर रही हैं, वो लंबे समय तक टीवी नहीं देख सकतीं और उन्हें अपनी आंखों को धूप से भी बचाना है।'

    पढ़ें: अमिताभ बच्चन की भतीजी ने गुपचुप कर ली शादी

    बिपाशा के प्रवक्ता ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है।

    पढ़ें: सलमान का घर बसता नहीं देखना चाहतीं बिपाशा