सलमान की शादी से बिपाशा को दिक्कत!
संगीता बिजलानी से लेकर कट्रीना कैफ तक सलमान खान ने कई खूबसूरत लड़कियों के साथ रोमांस किया है लेकिन उनका रिश्ता शादी में तब्दील नहीं हो पाया। बहन अर्पिता खान की शादी के बाद एक बार फिर सलमान की शादी को लेकर बातें होने लगी है। उनके रोमानिया की लूलिया
मुंबई। संगीता बिजलानी से लेकर कट्रीना कैफ तक सलमान खान ने कई खूबसूरत लड़कियों के साथ रोमांस किया है लेकिन उनका रिश्ता शादी में तब्दील नहीं हो पाया। बहन अर्पिता खान की शादी के बाद एक बार फिर सलमान की शादी को लेकर बातें होने लगी है। उनके रोमानिया की लूलिया वंटूर के साथ अफेयर की भी चर्चा है। 'नो एंट्री' में सलमान की को-स्टार रही बिपाशा बसु को लगता है कि उन्हें शादी नहीं करना चाहिए।
अब नजर आएगा शाहरुख का एनिमेटेड अवतार
हरमन बावेजा से ब्रेकअप के बाद बिपाशा खुद अभी सिंगल हैं। वे सलमान को बॉलीवुड का हॉटेस्ट बैचलर कहती हैं। बिपाशा से जब शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'मुझे लिस्ट दो। मैं देखती हूं कौन बैचलर मेरे लिए सही है।'
आमिर खान ने ऑस्ट्रेलिया में लगाई हैट्रिक
उन्हें जब सलमान का नाम सुझाया गया तो उन्होंने कहा 'ना। बिलकुल नहीं। सलमान हमेशा बैचलर रहने वाले हैं। वे बैचलर ही अच्छे हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।