Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नजर आएगा शाहरुख का एनिमेटेड अवतार

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jan 2015 08:48 AM (IST)

    अगर आपको लगता है कि शाहरुख खान की इस साल सिर्फ दो ही फिल्‍में 'फैन' और 'रईस' रिलीज होंगी तो यहां एक टि्वस्ट आ गया है। शाहरुख एक आने वाली ग्राफिक नॉवेल 'अथर्व-द ओरिजन' में एक एनिमेटेड अवतार में नजर आएंगे।

    मुंबई। अगर आपको लगता है कि शाहरुख खान की इस साल सिर्फ दो ही फिल्में 'फैन' और 'रईस' रिलीज होंगी तो यहां एक टि्वस्ट आ गया है। शाहरुख एक आने वाली ग्राफिक नॉवेल 'अथर्व-द ओरिजन' में एक एनिमेटेड अवतार में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान की शादी से बिपाशा को दिक्कत!

    वेल मोहन की इस पौराणिक किताब का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसमें शाहरुख का एक अलग ही रूप देखने को मिला। वे मसल्स, हथियाबंद कवच में पहाड़ों पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।

    जानिए, अंकिता लोखंडे से कब शादी करेंगे सुशांत सिंह राजपूत

    यह रमेश तमिलमणि के इसी नाम से रहे नॉवेल का रूपांतरण है। इसका इलस्ट्रेशन रमेश आचार्य ने किया है।

    सलमान के शो में एजाज की जगह इनकी होगी एंट्री