अब नजर आएगा शाहरुख का एनिमेटेड अवतार
अगर आपको लगता है कि शाहरुख खान की इस साल सिर्फ दो ही फिल्में 'फैन' और 'रईस' रिलीज होंगी तो यहां एक टि्वस्ट आ गया है। शाहरुख एक आने वाली ग्राफिक नॉवेल 'अथर्व-द ओरिजन' में एक एनिमेटेड अवतार में नजर आएंगे।
मुंबई। अगर आपको लगता है कि शाहरुख खान की इस साल सिर्फ दो ही फिल्में 'फैन' और 'रईस' रिलीज होंगी तो यहां एक टि्वस्ट आ गया है। शाहरुख एक आने वाली ग्राफिक नॉवेल 'अथर्व-द ओरिजन' में एक एनिमेटेड अवतार में नजर आएंगे।
सलमान की शादी से बिपाशा को दिक्कत!
वेल मोहन की इस पौराणिक किताब का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसमें शाहरुख का एक अलग ही रूप देखने को मिला। वे मसल्स, हथियाबंद कवच में पहाड़ों पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।
जानिए, अंकिता लोखंडे से कब शादी करेंगे सुशांत सिंह राजपूत
यह रमेश तमिलमणि के इसी नाम से रहे नॉवेल का रूपांतरण है। इसका इलस्ट्रेशन रमेश आचार्य ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।