Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के शो में एजाज की जगह इनकी होगी एंट्री

    कलर्स चैनल के टीवी रियलिटी शो में जहां हाल ही में अभिनेता सलमान की जगह फराह खान ने ले ली है, वहीं उसमें एक नया टि्वस्ट देखने को मिला है। दरअसल चैलेंजर के रूप में एंट्री ले चुके एजाज खान को इस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया

    By rohit guptaEdited By: Updated: Tue, 06 Jan 2015 01:47 PM (IST)

    मुंबई। कलर्स चैनल के टीवी रियलिटी शो में जहां हाल ही में अभिनेता सलमान की जगह फराह खान ने ले ली है, वहीं उसमें एक नया टि्वस्ट देखने को मिला है। दरअसल चैलेंजर के रूप में एंट्री ले चुके एजाज खान को इस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शो में एजाज द्वारा की गई हिंसा को देखते हुए यह फैसला लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: गौतम गुलाटी की किसिंग सेल्फी पर भाई ने दी सफाई

    अब खबर यह आ रही है कि उनकी जगह किसी और पूर्व प्रतिभागी को शो में एंट्री मिलने वाली है। सवाल यह उठ रहा है कि वह कौन सा पूर्व प्रतिभागी है जो एजाज की जगह ले सकता है। जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो सीजन 6 लोकप्रिय प्रतिभागी इमाम सिद्दिकी हैं। वे चैलेंजर के रूप में शो में एंट्री लेंगे। इमाम इस शो के अबतक के सबसे विवादित प्रतिभागियों में से एक रहे हैं। वे शो में अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। सीजन 6 में शो की टीआरपी रेटिंग बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

    पढ़ें: कट्रीना का नाम लेकर सोनम ने उड़ाया सलमान का मजाक

    शो के निर्माता को उम्मीद है कि सिद्दिकी के आने से इस बार भी टीआरपी रेटिंग काफी उपर जाने वाला है। अब देखना है कि अगर शो में इमाम की एंट्री होती है तो घर का माहौल में क्या बदलाव आता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों घर में एजाज और अली कुली मिर्जा के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। एजाज अपना आपा खोते हुए अली पर हिंसा करते हुए नजर आए। इस दौरान अली को चोट आई।