Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: करण ने 'ऐ दिल है मुश्किल' से क्यों हटाया रणबीर का डांस नंबर!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2016 01:21 PM (IST)

    अमिताभ ने करण के साथ 'एक मैं और एक तू' फ़िल्म के साथ काम करना शुरू किया है और करण की अधिकतर फ़िल्मों में अब अमिताभ ही गाने लिखते हैं।

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बरक़रार रखी है। फ़िल्म जितनी चर्चा में रही, उतनी चर्चा फिल्म के गानों की भी हुई। प्रीतम के संगीत के साथ अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे गीत ने खूब धमाल भी मचाया, लेकिन कम लोगों को ही यह जानकारी है कि फ़िल्म में रणबीर का एक डांस नंबर भी था, जिसे करण ने सारी तैयारी के बाद स्क्रेप कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐ दिल है मुश्किल' के गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया। अमिताभ ने एक ख़ास बातचीत में बताया है कि वो इस बात से ख़ुश हैं कि उनके लिखे सारे गानों को दर्शकों का प्यार मिला है। बकौल अमिताभ 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए सारे गाने लिखने में मज़ा इसलिए आया, क्योंकि करण जौहर संगीत की अच्छी समझ रखते हैं। इस फ़िल्म के लिए सबसे आसान मेरे लिए टाइटल ट्रैक लिखना ही था। टाइटल ट्रैक लिखना अधिक आसान होता है, क्योंकि आपके पास थीम आ गयी होती है। फ़िल्म के ब्रेकअप सांग को भी काफी पसंद किया गया है, जिस पर रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, लीज़ा हेडन और इमरान अब्बास थिरकते नज़र आए थे। इसके अलावा भी फ़िल्म में एक डांस नंबर था, जिस पर अकेले रणबीर को डांस करना था, मगर इस गाने को करण ने फ़िल्म में नहीं रखा।

    पद्मावती के घूमर डांस के लिए लाल लहंगे में नज़र आएंगी दीपिका पादुकोण

    अमिताभ खुलासा करते हैं- ''यह सच है कि रणबीर कपूर के लिए हमने एक डांस नंबर जैसा गाना रखा था, बोल मैंने लिख लिए थे, लेकिन करण को फ़िल्म की कहानी की सिचुएशन से मेल खाता वह गीत नहीं लगा। फ़िल्म में रणबीर कपूर के मिज़ाज को देखते हुए यह गाना लिखा था, लेकिन फ़िल्म का हिस्सा नहीं बन पाया।''

    जानिए क्यों कटरीना कैफ़ ने करण के साथ काफी पीने से किया इंकार

    अमिताभ कहते हैं कि ख़ुशी इस बात की है कि फ़िल्म के बाकी सारे गाने हिट हुए। अमिताभ अपने गानों में आम बोलचाल वाली भाषा का अधिक प्रयोग करते हैं, ताकि वो दर्शकों के दिलों को छू सके। अमिताभ ने करण के साथ 'एक मैं और एक तू' फ़िल्म के साथ काम करना शुरू किया है और करण की अधिकतर फ़िल्मों में अब अमिताभ ही गाने लिखते हैं।

    'कहानी 2' के सेट पर ऐसी हरकतें करते थे विद्या और अर्जुन

    वैसे इस डांस नंबर के अलावा करण ने फ़िल्म से एक और गाना हटाया था। मौहम्मद रफ़ी की आवाज़ में गाए गए एन ईविनिंग इन पेरिस को भी फ़िल्म से हटा दिया गया था। इस गाने को फ़िल्म में जस का तस रखा गया था, बस इसका पिक्चराइजेशन रणबीर और अनुष्का पर किया गया था।