Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: कहानी-2 के सेट पर ऐसी हरकतें किया करते थे विद्या और अर्जुन

    By ManojEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 05:47 PM (IST)

    अर्जुन रामपाल ने बताया है कि उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं और जितने भी को-स्टार्स के साथ काम किया है, उनमें विद्या के साथ उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है।

    Hero Image

    मुंबई। सुजॉय घोष की फिल्म कहानी 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म उनकी ही फिल्म कहानी की फ्रेंचाइजी है लेकिन ' कैप्टन ऑफ द शिप ' होने के बावजूद सेट पर इनकी नहीं विद्या बालन और अर्जुन रामपाल की चलती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए अर्जुन बताते हैं "भले ही फिल्म के निर्देशक सुजॉय हों लेकिन मैं और विद्या मिल कर उनकी खूब टांग खिंचाई कर देते थे और वह कुछ नहीं कह पाते थे। कई बार हम सुजॉय को कह देते थे कि आज शूट करने का मूड नहीं है, फिर विद्या तो सेट पर खूब मस्ती करती थी। वह सुजॉय को कई बातें कह कर डरा देती थी कि वो गुस्से में हैं, लेकिन बाद में उसकी मस्ती सबको नज़र आ जाती थी।" अर्जुन बताते हैं कि सुजॉय अपने काम को लेकर परफेक्ट हैं लेकिन हम जान बूझ कर उन्हें तंग करने के लिए कह देते थे कि अरे, इसमें तो कमी है, तो वह चिंतित हो जाता थे।

    आलिया ने बता दिया ये पहनकर वो लगती हैं सबसे सेक्सी

    अर्जुन रामपाल ने बताया है कि उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं और जितने भी को-स्टार्स के साथ काम किया है, उनमें विद्या के साथ उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है और वे आगे भी उनके साथ काम करते रहना चाहेंगे।