जानिए क्यों, कट्रीना कैफ ने करण के साथ कॉफी पीने से किया इंकार
कट्रीना कैफ ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में जाने से इंकार कर दिया है। कैट जानती हैं कि इस शो पर स्टार्स की पर्सनल लाइफ को लेकर भी कुछ सवाल होते हैं।

नई दिल्ली। टीवी जगत के गलियारों में फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' छाया हुआ है। आलम यह है कि करण के शो में ऐसे सितारों की जोड़ियां देखने को मिल रही हैं जो साथ में कभी-कभार ही दिखते हैं। जैसे वरुण धवन और अर्जुन कपूर या फिर रणबीर कपूर और रणवीर सिंह।
रणवीर सिंह की बोल्ड हीरोइन का खिसका टॉप, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल
कयास लगाया जा रहा था कि कट्रीना कैफ और सलमान खान भी शो पर दिख सकते हैं। दोनों लंबे समय बाद फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में साथ काम करने जा रहे हैं। दूसरा इनका रिश्ता लंबे समय तक खास रहा और आज दोनों अच्छे दोस्त भी हैं।
बहरहाल इस मामले पर अब कट्रीना ने चुप्पी तोड़ दी है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक कट्रीना ने करण जौहर के शो में जाने से इंकार कर दिया है। कैट भी जानती हैं कि इस शो पर स्टार्स की पर्सनल लाइफ को लेकर भी कुछ सवाल होते हैं। वो नहीं चाहती हैं कि कोई भी उनके और रणबीर कपूर के रिश्ते को लेकर किसी तरह की कोई बात करें। हालांकि दोनों ही सितारों का ब्रेकअप हो चुका है।
दीपिका और वाणी को किस कर चुके रणवीर सिंह ने खोला ये राज
सुनने में यह भी आया कि कट्रीना पहले ही करण से बोल चुकी हैं 'वो केवल कर्म करने में भरोसा रखती हैं। वो करण के शो पर आकर किसी भी तरह के पचड़े में नहीं पड़ना चाहती हैं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।