दीपिका और वाणी को किस कर चुके रणवीर सिंह ने खोला ये राज
रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान बताया की दीपिका पादुकोण और वाणी कपूर के किस में क्या अंतर है।

नई दिल्ली। रणवीर सिंह और वाणी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बेफिक्रे के प्रमोशन में व्यस्त हैं। रिलीज से पहले ही ये फिल्मकाफी सुर्खियो मे है। फिल्म में दोनों के बीच 22 किसिंग सीन है। मीडिया ने रणवीर से सवाल किया की वाणी और दीपिका पादुकोण के किस में क्या अंतर है इस पर देखिए रणवीर ने क्या जवाब दिया।
ट्विंकल ने सबके सामने पूछी करण जौहर से ऐसी बात, सब रह गए दंग!
बता दें रणवीर और दीपिका के बीच फिल्म रामलीला में किसिंग सीन देखने को मिले थे। रणवीर ने कहा, 'रामलीला के गाने अंग लगा दे में दीपिका के साथ काफी हॉट, सेक्सी और पैशनट किसिंग सीन थे। 'बेफिक्रे' में वाणी के साथ प्यार और जोश से भरा किसिंग सीन है।
Photo: 'तारे जमीं पर' में आमिर खान के स्टूडेंट इशान अवस्थी हो गए हैं इतने बड़े
गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में नजर आएंगे। रणवीर और वाणी की फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है। आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पेरिस एक रोमांटिक स्टोरी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।