Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल ने सबके सामने पूछी करण जौहर से ऐसी बात, सब रह गए दंग!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 11:27 AM (IST)

    ट्विंकल खन्‍ना ने अपनी दूसरी किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' के विमोचन पर करण जौहर से ऐसा सवाल पूछ लिया कि उनकी बोलती बंद हो गई।

    Hero Image

    नई दिल्ली। एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना ने अपने बचपन के दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर को एमएनएस की फुलफॉर्म पूछ कर चौंका दिया। मौका था ट्विंकल की दूसरी किताब के विमोचन का, जहां बॉलीवुड के कई कलाकार मौजूद थे। ट्विंकल की दूसरी किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' का विमोचन मुंबई में एक खास समारोह के दौरान किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' के मौके पर शबाना आज़मी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने ट्विंकल की किताब से एक-एक पैसेज पढ़ा। ट्विंकल ने बताया कि किताब में तीन कहानियां हैं। करण ने कहा कि उन्हें ट्विंकल के किताब की सबसे अच्छी कहानी 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद' लगी। इस कहानी का एक पैसेज आलिया भट्ट ने पढ़ा। पैसेज पढ़ने से पहले आलिया भट्ट का परिचय देते वक्त करण ने कहा, 'पैसेज पढ़ने के लिए जिन्हें मैं बुला रहा हूं उनकी अपनी कहानी काफी दिलचस्प है। एक लड़की जिसे एक वक्त यह नहीं पता था कि भारत के राष्ट्रपति कौन हैं, वह आज बॉलीवुड की सबसे चहेती एक्ट्रेस बन चुकी है।'

    इसे भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने रानी मुखर्जी को लेकर खोला ये राज

    इस पर आलिया का बचाव करते हुए ट्विंकल ने कहा, 'आलिया से पूछा गया था कि भारत के राष्ट्रपति कौन हैं? अब मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहती हूं कि 'एमएनएस' की फुलफॉर्म क्या है?' इसके बाद तो करण चुप्पी साध ली। कुछ देर चुपर रहने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं।' इसके बाद ट्विंकल ने आलिया से कहा, 'देखा इनको भी नहीं आता है। नर्वस होने की जरूरत नहीं है।'

    वैसे बता दें कि एमएनएस की फुलफॉर्म है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, जिसकी वजह से करण जौहर पिछले महीने काफी परेशान रहे थे। उड़ी हमले के बाद से मनसे ने करण की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का विरोध करना शुरू कर दिया था, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने भी काम किया था। करण को काफी परेशानी झेलने के बाद मनसे से फिल्म को रिलीज करने के लिए हरी झंड़ी मिली थी।