Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : ' पद्मावती ' के घूमर डांस के लिए लाल जोड़े में नज़र आई दीपिका पादुकोण

    By ManojEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 04:58 PM (IST)

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गाने में दीपिका के लुक के साथ उनके मांगटीका का सबसे अधिक ध्यान रखा गया है।

    Hero Image

    मुंबई। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती के लिए दीपिका पादुकोण ने अपने अपने डांस नंबर के साथ शूटिंग शुरू कर दी है। भंसाली के कड़े पहरे के कारण दीपिका का लुक तो बाहर नहीं आया है लेकिन इस घूमर डांस के लिए रानी पद्मावती ने लाल रंग का ड्रेस पहना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के महबूब स्टूडियो में दीपिका पर फिल्माए जाने वाले पहले गाने की तैयारी बहुत पहले से ही चल रही थी और अब गाना शूट करना शुरू हो गया है। दीपिका आज सेट पर लाल रंग के और उनके साथ दास करने वाले डांसर्स पीले रंग के कॉस्ट्यूम में नज़र आये। फिल्म का ये गाना दीपिका का सोलो डांस नम्बर होगा जिसमें वो राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य करेंगी। राजस्थानी परंपरा में घूमर एक परंपरागत लोक नृत्य शैली है जिसे राजपूत और भील करते नहीं। फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में हैं , जिनका विवाह राजा रावल रतन सिंह से हुआ है। राजा शाहिद कपूर बने हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गाने में दीपिका के लुक के साथ उनके मांगटीका का सबसे अधिक ध्यान रखा गया है।

    Pics : 'रामायण' के निर्माता की ग्रेट ग्रैंडडॉटर ने अपने बोल्ड अंदाज़ से मचाया तहलका

    हालांकि इस बारे में बहुत जानकारी अभी बाहर नहीं आई है क्योंकि सेट पर भंसाली ने कई सुरक्षाकर्मी लगा रखे हैं। सेट को हर तरफ़ से कवर किया गया है और यहां तक कि स्टार्स को भी अपने मोबाइल फोन सेट पर इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं है।