इंडियावाले ही क्यों हो रहे हैं 'बेघर', 'बिग बॉस 10' में चल रहा है कोई 'खेल'?
आम प्रतिभागी घर से बाहर आने के बाद इस बात पर ज़रूर अपनी राय रख रहे हैं कि उन्हें अनुमान है कि यह शो आगे चलकर सेलिब्रटीज़ के बीच ही रह जाएगा।
मुंबई। बिग बॉस सीजन 10 से अब तक तीन प्रतिभागी इविक्ट हो चुके हैं और तीनों ही कॉमनर्स यानि इंडियावालों की टीम से हैं, जबकि सेलिब्रटीज़ तमाम नॉमिनेशंस और वॉर्निंग्स के बाद घर में बने हुए है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं, कॉमनर्स का 'बेघर' होना खेल का हिस्सा है या इसके पीछे कोई खेल है।
बिग बॉस के घर से सबसे पहले प्रियंका जग्गा बाहर हुईं। फिर आकांक्षा शर्मा और अब नवीन प्रकाश। पहली दोनों कंटेस्टेंट्स जिस समय घर से बाहर हुईं, उस वक़्त घर में सेलिब्रटीज़ और इंडियावालों की दो टीमें बनी हुई थीं, लेकिन नवीन की इविक्शन से पहले बिग बॉस ने दोनों टीमों को ख़त्म करके सबको एक ही स्तर पर ला दिया था, मगर फिर भी बाहर जाने वालों में इंडियावाले ही शामिल हैं। नवीन प्रकाश के हाथ में टास्क के दौरान लगी चोट को भी उनके निकाले जाने की एक वजह माना जा रहा है, लेकिन अपनी बातचीत में नवीन ने इस बात का ज़िक्र ज़रूर किया है कि बिहार से उन्हें काफी वोट आ रहे थे। फिर वो घर से बाहर इतनी जल्दी हो जायेंगे, उन्होंने नहीं सोचा था।
गौरव चोपड़ा करेंगे ऐसा काम, घर वाले रह जाएंगे हैरान
प्रियंका जग्गा ने भी अपनी बातचीत में कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है कि सेलिब्रटीज़ को अधिक वोट्स इसलिए मिल रहे हैं, क्योंकि उनकी लोकप्रियता काफी है। ऐसे में प्रियंका ने जाते-जाते यह घोषणा कर दी थी कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस शो से सबसे पहले सारे इंडियावाले ही बाहर होंगे, जो अब तक सही साबित हुआ है। इंडियावालों के बेघर होने के पीछे किसी खेल की आशंका के चलते जब शो के प्रवक्ता से ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- किसी भी तरह का कोई पक्षपात नहीं किया जा रहा है। जिन्हें सबसे कम वोट्स मिल रहे हैं, उन्हें ही शो से हटाया जा रहा है।
बेघर हुए नवीन प्रकाश सेलिब्रटीज़ पर बरसे, स्वामी ओम जी की खोली पोल
यह हक़ीक़त है कि बिग बॉस में फिलहाल वोट्स के मामले में सेलिब्रटीज़ का पलड़ा भारी है। हालांकि, अब तक के शो के सारे एपिसोड्स पर नजर डालें तो बिग बॉस ने सेलिब्रटीज़ को अधिक कठिन टास्क दिए हैं, तो उस लिहाज़ से यह कहना कि सेलिब्रटीज़ को लेकर कोई पक्षपात हो रहा है, यह मुश्किल है। आम प्रतिभागी घर से बाहर आने के बाद इस बात पर ज़रूर अपनी राय रख रहे हैं कि उन्हें अनुमान है कि यह शो आगे चलकर सेलिब्रटीज़ के बीच ही रह जाएगा।
बानी और लोपामुद्रा के बीच अब इस बात पर छिड़ेगी जंग
मनु और मनवीर लगातार अपनी पैठ जमाने में कामयाब हो रहे हैं और सेलिब्रटीज़ में राहुल देव को भी कम वोट्स मिल रहे हैं। जब हमने आम लोगों से इसके बारे में प्रतिक्रिया ली तो उनका भी यही कहना है कि शो में आम लोगों को कम वोट्स मिल रहे हैं, क्योंकि बिग बॉस तो सेलिब्रटीज़ का ही शो है, जबकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पिछली बार प्रिंस नरूला विनर हुए थे, जो बिग बॉस में आने से पहले कुछ रिएलिटी शोज़ में ही नज़र आए थे। फाइनल क्या होगा, कहना मुश्किल है, लेकिन इतना तय है कि आने वाले वक़्त में मुक़ाबला और कड़ा होने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।