बिग बॉस 10: बानी और लोपा के बीच अब इस बात को लेकर होगी जंग
लोपा इन दिनों मनु और मनवीर को काफी सपोर्ट करती हैं। बानी इस पर भी कहती हैं कि वह ग़लत कर रही हैं कि किसी और को सपोर्ट कर रही हैं।
मुंबई। 'बिग बॉस 10' में लोपामुद्रा और बानी की कैट फाइट हर एपिसोड के बाद नए लेवल पर पहुंच जाती है। बानी को कुश्ती में हराने के बाद लोपा उनकी स्वामी बन गई हैं, जिसके चलते इन दोनों लेडीज़ के बीच होगी ज़बर्दस्त लड़ाई।
बिग बॉस के घर में बानी और लोपा की इक्वेशन मज़ेदार हो गई है। कुश्ती में लोपा के जीतने के बाद बानी उनकी पर्सनल असिस्टेंट बन गई हैं, जबकि वो घर की कैप्टन हैं। बानी अपने रोल को ठीक तरीक़े से निभाती हैं या नहीं, इसकी देखरेख मोनालिसा को करनी है। इसी मुद्दे को लेकर आज बानी और लोपा के बीच ख़ूब हंगामा होने वाला है। आज के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि सेविका बनी बानी से लोपा कहती हैं कि वह उनके लिए खाना बनायें। इस पर बानी कहती हैं कि वो इस तरह उन्हें ऑर्डर नहीं दे सकतीं। इस पर लोपा कहती हैं कि बानी को रूल फॉलो करना ही चाहिए। बानी लोपा को कहती है कि वह अंग्रेजी बोल रही है तो वह बिग बॉस का रूल तोड़ रही हैं।
गौरव चोपड़ा करेंगे ऐसा काम, हैरान रह जाएंगे घर वाले
इस पर लोपा बोलती है कि उसे कोई हक़ नहीं कि वह उन्हें सिखाएं कि उन्हें क्या करना है, क्या नहीं करना है। लोपा इन दिनों मनु और मनवीर को काफी सपोर्ट करती हैं। बानी इस पर भी कहती हैं कि वह ग़लत कर रही हैं कि किसी और को सपोर्ट कर रही हैं। इस पर भी लोपा बानी को बातें सुनाती हैं कि अब वह बानी की कोई बात नहीं सुनने वाली हैं। अब दोनों की यह लड़ाई कब तक जारी रहती हैं, यह आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।