Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: गौरव चोपड़ा करेंगे ऐसा काम, हैरान रह जाएंगे घर वाले!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 04:19 PM (IST)

    घर में होने वाले हंगामों के बीच गौरव का रोटी बनाना सबको हैरान करेगा। सेलिब्रटी के इस अंदाज़ को पहली बार देखना दर्शकों के लिए भी काफी एंटरटेनिंग रहेगा।

    मुंबई। 'बिग बॉस 10' के घर में सेलिब्रटीज़ की टीम से गौरव चोपड़ा काफी चर्चित हो रहे हैं। इन दिनों दर्शकों से तो उन्हें अच्छे कमेंट्स मिल ही रहे हैं, घर में भी वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि गौरव आज रोटियां बनाकर सबका दिल जीतने की कोशिश करने वाले हैं। गौरव पहली बार घर वालों के लिए रोटियां बनाते हैं, जिसे देखकर घर वाले आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि आख़िर गौरव को रोटी बनानी आई कैसे? ख़ास तौर से बानी बहुत मज़ाक़ उड़ाती हैं कि गौरव ने रोटी बनायीं है। वो व्यंगात्मक तरीके़ से हंसती हैं और बहुत मज़ाक़ उड़ाती हैं। फिर राहुल आते हैं और वह भी गौरव की बनायी रोटियों को लेकर खूब हंसते हैं और मस्ती करते हैं। फिर मनु आते हैं और कहते हैं कि सेलिब्रटीज़ खाना बना ही नहीं सकते। वह इस बात पर विश्वास करने के लिए ही तैयार नहीं हैं कि गौरव रोटियां पका सकते हैं।

    बेघर हुए नवीन प्रकाश सेलिब्रटीज़ पर बरसे, स्वामी ओम जी की भी खोली पोल

    घर में होने वाले हंगामों के बीच गौरव का रोटी बनाना सबको हैरान करेगा। सेलिब्रटी के इस अंदाज़ को पहली बार देखना दर्शकों के लिए भी काफी एंटरटेनिंग रहेगा।