Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तापसी पन्‍नू ने किया कुछ ऐसा, 'पिंक' के प्रोड्यूसर के निकल आए आंसू

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 04:17 PM (IST)

    'पिंक' की एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित की गई थी, जिसमें पूरी टीम मौजूद थी। तभी तापसी पन्‍नू ने कुछ ऐसा किया कि शूजीत सरकार के आंसू निकल आए।

    नई दिल्ली, आइएएनएस। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'पिंक' को खूब सराहा जा रहा है। इसमें संदेश दिया गया है कि महिलाओं के 'ना' का मतलब 'ना' ही होता है। फिल्म को मिल रही अच्छी प्रतिक्रियाओं से पूरी टीम उत्साहित है। जबकि इसको लेकर प्रोड्यूसर शूजीत सरकार 'पिंक' की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेहद भावुक हो गए। साथ ही फिल्म की कमाई नहीं पूछने का भी अनुरोध किया। इस दौरान टीम के सभी सदस्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरवीन चावला के बाद राधिका आप्टे ने भी 'कास्टिंग काउच' पर खोले राज

    वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एक पल ऐसा भी आया, जब 'पिंक' एक्ट्रेस तापसी पन्नू के कारण भी शूजीत सरकार भावुक हो गए। उन्होंने 'पिंक' के लिए रोल ऑफर करने पर शूजीत सरकार के पैर छू लिए, जिससे उनकी आंखों से आंसू छलक आए। आपको बता दें कि 'पिंक' एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन एक वकील की भूमिका में दिखे हैं, वहीं तापसी पन्नू के साथ कीर्ति कुल्हारी और एंड्रिया अहम भूमिकाओं में हैं।

    अमिताभ के खुले खत का नातिन नव्या और बेटी श्वेता ने दिया ये जवाब

    प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शूजीत सरकार ने कहा, 'फिल्म पसन्द करने के लिए मैं सभी का शुक्रगुजार हूं। 'पिंक' की पूरी टीम चाहती थी कि लोग पहले फिल्म देखें और इसके बाद बात करें, क्योंकि तब चर्चा और भी मजेदार हो जाती है और चूंकि ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, इसलिए हम पहले इस बारे में बात नहीं कर सके।' इसके साथ ही शूजीत सरकार ने यह भी कहा कि जिस प्रकार की प्रतिक्रिया फिल्म को मिली है, उसकी हमने कल्पना नहीं की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की कमाई से बढक़र है। उन्हें इसकी कमाई के बारे में कोई चिंता नहीं है, बल्कि इसे मिली प्रतिक्रिया काफी सुखदायी है।

    बॉलीवुड फिल्मों से जुड़ी ये सच्चाई जान हैरान रह जाएंगे आप