Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधिका आप्‍टे ने भी खोले फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े अपने ये 'गंदे' राज

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 04:15 PM (IST)

    राधिका आप्‍टे ने फिल्‍म 'पार्च्‍ड' में कई बोल्‍ड सीन दिए हैं। इनमें न्‍यूड सीन भी शामिल हैं, जो हाल ही में ऑनलाइन लीक होने की वजह से काफी सुख्रियों में छाए थे। ये इतने बोल्‍ड थे कि पॉर्न फिल्‍म के तौर पर बेचे जाने की खबरें भी सामने आई थी।

    मुंबई (जेएनएन)। इन दिनों फिल्म 'पार्च्ड' अपनेे बोल्ड कंटेट को लेकर काफी सुर्खियों में है। इसकी एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने हाल ही में अपने कास्टिंग काउच एक्सपिरियंस का खुलासा करते हुए बताया था कि कैसे एक डायरेक्टर ने उनके साथ एक रात बिताने की डिमांड कर दी थी। अब उनकीे को-एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी अपने कास्टिंग काउच एक्सपिरियंस को शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ के खुले खत का नातिन नव्या और बेटी श्वेता ने दिया ये जवाब

    एक लीडिंग वेब पोर्टल से बातचीत में राधिका आप्टे से जब कास्टिंग काउच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आपको पता है मैं भी कास्टिंग काउच के बारे में बहुत कुछ जानती हूं और मैं ऐसे बहुत लोगों को जानती हूं, जो इससे गुजर चुके हैं। मगर मुझे इससे गुजरना नहीं पड़ा है, भाग्यशाली हूं जो मैं कभी ऐसे लोगों से नहीं मिली जिन्होंने मुझसे कुछ कहा हो। हालांकि मेरे ख्याल से एक बार साउथ में एक एक्टर ने मुझे अपने कमरे में बुलाया और सेक्स के लिए रिझाने की कोशिश। मगर मैंने इतना रूड बिहेव किया कि मुझे लगा बाद में वो मुझसे लड़ेगा, खैर, मुझसे कभी ये नहीं कहा गया कि तुम्हे मेरे साथ सोना पड़ेगा।'

    करीना ने बताया कैसी होगी 'वीरे दी वेडिंग, पर इस बात से किया साफ इंकार

    हालांकि इंटरव्यू के दौरान राधिका आप्टे को एक ऐसी घटना याद आ गई, जिसमें उन्हें सोने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि एक बार उनके पास किसी का कॉल आया था। उसने राधिका को बताया कि कुछ लोग बॉलीवुड में फिल्म कर रहे हैं और वो उनसे मिलवाना चाहता है। मगर उसने यह भी राधिका से कहा, 'आपको उस व्यक्ति के साथ सोने में दिक्कत तो नहीं है।' इस पर राधिका हंस पड़ीं। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'तुम बहुत ही फनी हो। मैं नहीं कर सकती, भाड़ में जाओ।'

    हेमा मालिनी ने इस एक्ट्रेस को बताया बॉलीवुड की नई 'ड्रीम गर्ल', क्या आप हैं सहमत?

    आपको बता दें कि राधिका आप्टे ने फिल्म 'पार्च्ड' में कई बोल्ड सीन दिए हैं। इनमें न्यूड सीन भी शामिल हैं, जो हाल ही में ऑनलाइन लीक होने की वजह से काफी सुख्रियों में छाए थे। ये इतने बोल्ड थे कि पॉर्न फिल्म के तौर पर बेचे जाने की खबरें भी सामने आई थी। अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसमें राधिका और सुरवीन के अलावा तनिष्ठा चटर्जी भी अहम भूमिका में हैं।