Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्‍नेंसी में करीना 'वीरे दी वेडिंग' की करेंगी शूटिंग, पर नहीं कर रहीं ये रोल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 02:07 PM (IST)

    करीना कपूर प्रेग्‍नेंट हैं और इसी अवस्‍था में वो अगले महीने से फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुुरू करने वाली हैं, मगर जिस बारे में काफी चर्चा थी, उससे उन्‍होंने साफ इंकार कर दिया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। करीना कपूर खान दिसंबर में मां बनने वाली हैं, मगर उससे पहले सोनम कपूर के साथ उनकी बहन रिया कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग भी करेंगी। जाहिर सी बात है इस फिल्म में वो अपने बेबी बंप के साथ नजर आएंगी। मगर करीना ने इस बात से इंकार कर दिया है कि वो 'वीरे दी वेडिंग' में प्रेग्नेंट महिला का किरदार कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें: पता है आलिया भट्ट इनके लिए पहुंच गईं सात समंदर पार आैर की जमकर पार्टी

    'पीटीआई' से बातचीत में करीना ने कहा कि नहीं, मैं प्रेग्नेंट महिला का किरदार नहीं निभा रही हूं। मेरे सिक्स पैक एब्स नहीं हैं, पर मेेरे थ्री पैक एब्स होंगे।' 35 वर्षीय करीना को 'वीरे दी वेडिंग' का आइडिया काफी पसंद आया और इसलिए वो इस फिल्म को 'ना' कह नहीं सकीं। इस फिल्म में करीना, सोनम के अलावा स्वरा भास्कर आैैर शिखा तलसानिया अहम भूमिकाओं में हैं।

    करीना ने बताया कि 'वीरे दी वेडिंग' में महिलाओं की नहीं चार लड़कियों की कहानी है। ये बहनेंं नहीं दोस्त हैं, यह शादी के बारे में है। करीना के मुताबिक, यह फिल्म उनकी और दोस्तों की शादी के बारे में है। यह एक ओरिजनल फिल्म है, चार दोस्तों के बीच इमोशनल बॉन्डनेस है। यह यंग एंड फ्रेश है।

    ये क्या...'भाभी जी' बनने चलीं सनी लियोन, पूरी खबर पढ़ उछल पड़ेंगे!

    करीना इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वो अगले महीने से काम शुरू कर देंगी। इसके बाद वो बच्चे के जन्म के लिए ब्रेक ले लेंगी। फिर मार्च में दोबारा शूटिंग शुरू करेंगी। 'की एंड का' और 'उड़ता पंजाब' के बाद करीना कुछ अलग करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंंने 'वीरे दी वेडिंग' को चुना, जिसे शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं।