Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमिताभ के खुले खत का नातिन नव्‍या और बेटी श्‍वेता ने दिया ये जवाब

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 03:23 PM (IST)

    अमिताभ बच्‍चन अपनी नातिन नव्‍या और बेटी श्‍वेता के जवाब से बेहद खुश हैं। उन्‍होंने खुलकर जीने और बेझिझक आगे बढ़ने का मशवरा दिया था। ...और पढ़ें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या को एक खुला खत लिखा था। इसमें उन्होंने दोनों को खुलकर जीने और बेझिझक आगे बढ़ने का मशवरा दिया था। अब अमिताभ के इस खुले खत का उनकी नातिन नव्या और बेटी श्वेता ने जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना ने बताया कैसी होगी 'वीरे दी वेडिंग, पर इस बात से किया साफ इंकार

    अमिताभ की नसीहत का नव्या पर जोरदार असर हुआ है और उन्होंने कहा है कि 'नानू मैं ठीक वैसा ही करूंगी, जैसा कि आपने कहा है। वहीं श्वेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'मैं नव्या को यह सब समझाने और सिखाने की सालों से कोशिश कर रही थी और सिर्फ एक खत से आपने यह कर दिया। इस खत का सीधा असर हुआ।' खुद अमिताभ ने इस बारे में बताया है।

    डेंगू की शिकार बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का अब है ये हाल

    वैसे आपको बता दें कि अमिताभ द्वारा अपनी नातिन और पोती को यह खुला खत लिखना उनकी फिल्म 'पिंक' के प्रमोशन का हिस्सा था। यह डायरेक्टर शूजित सरकार का आइडिया था, जो काम कर गया। वहीं नव्या और श्वेता के रिएक्शन से अमिताभ बेहद खुश हैं।

    तस्वीरें: बॉलीवुड के कपूर, बच्चन और खान परिवार में यह है कनेक्शन