Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब मुंबई एयरपोर्ट पर फंस गईं जैकलिन फर्नांडिस और फिर...

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 05:43 PM (IST)

    जैकलिन फर्नांडिस इन दिनों अपने करियर के काफी अच्छे दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में एक के बाद एक उनकी कई फिल्में रिलीज हुई हैं।

    मुंबई (जेएनएन)। हाल ही में जैकलिन फर्नांडिस मुंबई एयरपोर्ट पर फंस गईं। वो उस वक्त न्यूयॉर्क से लौटी थीं। हुआ कुछ यूं कि उनका ड्राइवर ट्रैफिक के कारण सही समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सका, इसलिए जैकलिन को एक कॉफी शॉप में उसका इंतजार करना पड़ गया। अब आप तो जानते हैं कि फिल्मी सितारे किसी पब्लिक प्लेस ऐसे जाने से कितना कतराते हैं, क्योंकि उनको देखते ही भारी भीड़ जुट जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ के खुले खत का नातिन नव्या और बेटी श्वेता ने दिया ये जवाब

    वैसे आपको बता दें कि जैकलिन इन दिनों अपने करियर के काफी अच्छे दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में एक के बाद एक उनकी कई फिल्में रिलीज हुई हैं। 'हाउसफुल 3', 'ढिशुम' और उसके बाद टाइगर श्रॉफ के साथ 'ए फ्लाइंग जट'। वहीं अपनी ग्लैमरस पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल चुराने वालीं जैकलिन बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी अवतरित हो चुकी हैं। वो इन दिनों पॉपुलर रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में बतौर जज नजर आ रही हैं। जबकि उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो 'जुड़वा 2' में वरुण धवन के साथ उनके होने की चर्चा है। हालांकि एक निराशाजनक खबर ये भी सामने आई है कि 'हाउसफुल 4' में वो नजर नहीं आ सकती हैं।

    तापसी पन्नू ने किया कुछ ऐसा, 'पिंक' के प्रोड्यूसर के निकल आए आंसू