पाक एक्टर इमरान को चंडीगढ़ में कदम रखने की इजाजत नहीं
पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास को हाल ही में अपनी फिल्म प्रमोशन का टूर रद करना पड़ा। मुजफ्फर अली जां निसार की टीम इन दिनों देश के अनेक शहरों में घूम रही है। मकसद फिल्म का प्रमोशन है, लेकिन हाल ही में टीम को चंडीगढ़ का टूर कैंसल करना पड़ा।
मुंबई। पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास को हाल ही में अपनी फिल्म प्रमोशन का टूर रद करना पड़ा। मुजफ्फर अली जां निसार की टीम इन दिनों देश के अनेक शहरों में घूम रही है। मकसद फिल्म का प्रमोशन है, लेकिन हाल ही में टीम को चंडीगढ़ का टूर कैंसल करना पड़ा।
प्रशांत भूषण के खिलाफ ट्विटर पर आग उगल फंस गए अभिजीत!
पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास का वीजा देश के कुछ ही शहरों के लिए मान्य है। ऐसे में वो चंडीगढ़ नहीं जा सके। सूत्र ने बताया, 'हम लखनऊ में थे। तभी पता लगा कि इमरान हमारे साथ प्रमोशन के लिए चंडीगढ़ नहीं जा सकेंगे। हम उनके बिना आगे भी नहीं जाना चाहते थे। इसलिए हमने विजिट ही कैंसल कर दी। अंतिम समय में यह निर्णय लिया गया था। ज्यादा कुछ कर भी नहीं सकते थे। इसलिए माफी मांग ली।'
बिना वीजा के भारत आई सलमान-शाहरुख की पाक रिश्तेदार!
एक्टर फिल्म की रिलीज में भी शामिल नहीं हो सकेंगे। वीजा दो दिनों बाद ही एक्सपायर हो जाएगा। हालांकि उनकी कोशिश है कि वो प्रमोशन के सारे काम पूरे कर दें। इसके बाद ही पाकिस्तान लौटेंगे।
इमरान ने कहा, 'शहरों का टूर शुरू करने से पहले मेरा वीजा आठ शहरों के लिए मान्य था। हालांकि मैं लखनऊ में था। तभी बताया गया कि मेरा चंडीगढ़ का वीजा कैंसल कर दिया गया है। मेरी इमरजेंसी एप्लीकेशन भी मान्य नहीं हुई। आशा है कि भविष्य में कभी इस शहर में आने का मौका मिलेगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।