Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ भी कह लो, पर विद्या बालन को 'लेडी आमिर ख़ान' ना कहना!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 04:56 PM (IST)

    'कहानी 2' भी उसी दिन रिलीज़ हो रही है, जिस दिन फ़िल्म डर्टी पिक्चर रिलीज़ हुई थी और ये फ़िल्म विद्या के करियर की माइल स्टोन फ़िल्म है।

    मुंबई। बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर को उसकी अदाकारी के लिए आमिर ख़ान का ख़िताब दे दिया जाए, तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, मगर विद्या बालन ख़ुद को लेडी आमिर ख़ान कहलाना पसंद नहीं करतीं और इसके पीछे एक ख़ास वजह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन अपनी अगली फ़िल्म कहानी 2 के साथ बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। अपने किरदारों के लिए विद्या जिस बारीक़ी के साथ तैयारी करती हैं, उसे देखकर उन्हें लेडी आमिर ख़ान कहा जाने लगा है, लेकिन विद्या इस ख़िताब से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखतीं। कहानी 2 के ट्रेलर लांच इवेंट में जब विद्या के परफेक्शन को देखकर किसी ने उन्हें लेडी आमिर ख़ान कहकर पुकारा, तो विद्या ने कहा- ''आमिर ख़ान की तरह जब बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छे नंबर्स लाऊंगी, तभी मुझे लेडी आमिर कहना।''

    'कहानी 2' के ट्रेलर लांच के दौरान विद्या बालन हुईं गिरफ़्तार, देखें तस्वीर

    ग़ौरतलब है कि विद्या की फ़िल्मों में भले ही उनकी एक्टिंग को ख़ूब सराहा जाए, लेकिन जब बॉक्स ऑफ़िस फिगर्स की बात आती है, तो विद्या पीछे रह जाती हैं। पिछले कुछ वक़्त से उनकी कोई फ़िल्म नहीं चली है। इससे कहीं ना कहीं विद्या को झटका ज़रूर लगा होगा। इसीलिए जब लेडी आमिर ख़ान कहा गया, तो विद्या के दिल की कसक बाहर आ गई।

    'कहानी 2' में किसने डिसाइड किया विद्या का क्रिमिनल लुक

    वैसे 'कहानी 2' भी उसी दिन रिलीज़ हो रही है, जिस दिन फ़िल्म डर्टी पिक्चर रिलीज़ हुई थी और ये फ़िल्म विद्या के करियर की माइल स्टोन फ़िल्म है। ये भी विद्या के लिए लकी साइन है। वैसे भी कहानी की सक्सेस के बाद कहानी 2 का दर्शकों को इंज़ार है।