Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'कहानी 2' में किसने डिसाइड किया विद्या बालन का क्रिमिनल लुक!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 04:02 PM (IST)

    सुजॉय घोष निर्देशित फ़िल्म में विद्या एक फ़रार अपराधी के रोल में नज़र आ रही हैं। उनकी तलाश में जो पोस्टर्स लगाए गए हैं, उन पर उनका वही लुक दिखाई दे रहा है।

    मुंबई। 'कहानी' के बाद विद्या बालन की फ़िल्म 'कहानी 2' रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फ़िल्म में भी विद्या का किरदार नॉन-ग्लैमरस लुक में नज़र आने वाला है और दुर्गा रानी सिंह बनने के लिए विद्या ने ख़ुद ही सारी तैयारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने रोल के परफेक्शन के लिए विद्या ख़ुद इसकी तैयारियों में इंवॉल्व हो जाती हैं। किरदार के लुक और गेटअप के लिए वो जमकर मेहनत करती हैं। 'कहानी 2' में अपने किरदार के कॉस्टयूम के लिए भी विद्या ने अपने इनपुट्स दिए हैं। फ़िल्म के दो पोस्टर अब तक जारी किए जा चुके हैं और दोनों में यह बात साफ नजर आ रही है कि उन्होंने बहुत कम मेकअप किया है। सूत्रों ने बताया है कि विद्या ने किसी मेकअप मैन की मदद नहीं ली है, बल्कि ख़ुद ही तय किया है कि वो कैसा दिखना चाहती हैं। विद्या ने चेहरे पर उतना ही मेकअप किया है, जितनी ज़रूरत है।

    दबंग 3 में चुलबुल पांडे की रज्जो बनेंगी ये एक्ट्रेस, नाम जानकर चौंर जाएंगे

    सुजॉय घोष निर्देशित फ़िल्म में विद्या एक फ़रार अपराधी के रोल में नज़र आ रही हैं। उनकी तलाश में जो पोस्टर्स लगाए गए हैं, उन पर उनका वही लुक दिखाई दे रहा है, जैसा फ़िल्म में वो दिखने वाली हैं। आपको बता दें कि 'घनचक्कर' में जो विद्या बालन का घर दिखाया गया था, उसे उन्होंने ख़ुद सजाया था। घर में बिछी चादरें और घर के सामान उनके ख़ुद के थे।