Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम हैंं राही प्‍यार के' का ये बच्‍चा बन गया है हीरो, क्‍या पहचानते हैं आप?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 04:43 PM (IST)

    जूही चावला ने यह बेहद प्‍यारी तस्‍वीर शेयर करते हुए सवाल पूछा है कि इसमें रेड-टी शर्ट में नजर आने वाला बच्‍चा बताइए कौन है।

    Hero Image

    मुंबई (जेएनएन)। जूही चावला और आमिर खान की फेवरेट फिल्मों में जरूर 'हम हैंं राही प्यार के' भी शामिल होगी। 23 जुलाई को इस फिल्म की रिलीज को पूरे 23 साल हो जाएंगे। जूही चावला ने इस फिल्म से जुड़ी एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख आप यादों में खो जाएंगे। मगर इससे पहले आपके लिए एक सवाल हाजिर है। क्या इस तस्वीर में रेड टी-शर्ट में नजर आ रहे बच्चे को आप पहचानते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'काला चश्मा' लुक में कट्रीना और सिद्धार्थ लग रहे हैं बेहद बिंदास, देखें

    यह सवाल हमने नहीं, जूही चावला ने पूछा है और हिंट के तौर पर उन्होंने यह भी बताया है कि यह बच्चा एक एक्टर है। यानि यह अब भी फिल्मों में सक्रिय है। तो बताइए जूही चावला के इस सवाल का जवाब।

    सलमान और लूलिया के रिलेशनशिप को लेकर एली अवराम ने किया ये इशारा

    वैसे ट्विटर पर जूही चावला के फैंस ने बहुत तेजी से इस सवाल का जवाब दे दिया। तो अगर आप अब भी नहीं पहचान पाएं हों तो हम बता देते हैं। रेड-टी शर्ट में नजर आने वाला यह बच्चा कोई और नहीं, बल्कि कुणाल खेमू हैं, जो अब सोहा अली खान के पति भी बन चुके हैं।

    आमिर और जूही के अलावा इस फिल्म में नजर आए सभी बच्चों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इनमें कुणाल खेमू के साथ सरोख बरुचा और बेबी अशरफा शामिल हैं। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'हम हैंं राही प्यार के' तो हर किसी को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाला है और यह बेहद पॉपुलर भी है।

    संजय दत्त को रितिक के कारण मिला इतना बड़ा धोखा, जानकर लगेगा धक्का