Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर ने बताया, क्‍यों डरे हुए हैं शाहरुख और आमिर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2016 01:28 PM (IST)

    शाहरुख खान और आमिर खान इन दिनों कोई भी बयान देते समय काफी सर्तकता बरत रहे हैं। ऐसे कई मुद्दे हैं, जिनपर वह अपनी प्रतिक्रिया देने से कतराते हैं। असहिष्‍णुता के मुद्दे पर तो ये चुप्‍पी ही साध लेते हैं। सोनम कपूर ने बताया कि आखिर शाहरुख और आमिर ऐसा

    मुंबई। शाहरुख खान और आमिर खान इन दिनों कोई भी बयान देते समय काफी सर्तकता बरत रहे हैं। ऐसे कई मुद्दे हैं, जिनपर वह अपनी प्रतिक्रिया देने से कतराते हैं। असहिष्णुता के मुद्दे पर तो ये चुप्पी ही साध लेते हैं। सोनम कपूर ने बताया कि आखिर शाहरुख और आमिर ऐसा क्यों कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय पहले शाहरुख और आमिर ने देश में बढ़ती कथित असहिष्णुता पर अपने विचार रखे थे। इनका कुछ सामाजिक संगठनों ने काफी विरोध किया। कुछ जगह तो इनके पुतले भी फूंके गए। हालांकि इन दोनों ने ही बाद में बयान पर सफाई दे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। एक्ट्रेस सोनम कपूर को लगता है कि नकारात्मक आलोचना के डर से शाहरुख-आमिर खुलकर अपने विचार नहीं रख पा रहे हैं।

    कोल्डप्ले के वीडियो बेयॉन्से संग दिखीं सोनम कपूर

    फिल्म 'नीरजा' के गाने की लॉन्चिंग के मौके पर सोनम ने कहा, 'जरा सोचिए, कैसे शाहरुख और आमिर के बयान पर हमने कैसे व्यवहार किया। इसलिए अब वो कुछ कहने से घबरा रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं फिर उनका विरोध ना हो।'

    सोनम का कहना है कि देश में सबको अपने विचार रहने का कह है। उन्होंने कहा, 'हमें उन लोगों का सपोर्ट करना चाहिए, जो अपने विचार समाज के सामने रख रहे हैं। फिर चाहे वो विचार अच्छा हो या बुरा। देश में सबको अपने विचार रखने की आजादी है।'

    अनुपम-किरण के बेटे ने सोनम की 'बहन' से की सगाई

    वैसे बता दें कि असहिष्णुता वाले बयान ने अभी तक शाहरुख खान का पीछा नहीं छोड़ा है। बुधवार को कुछ विहिप कार्यकर्ताओं ने शाहरुख की फिल्म 'रईस' की शूटिंग का विरोध किया। शाहरुख ने पिछले साल कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है। तभी से उनका विरोध हो रहा है। हालांकि शाहरुख इसके लिए माफी मांग चुके हैं।