अनुपम-किरण के बेटे ने सोनम की 'बहन' से की सगाई, ये रही तस्वीर
एक्टर सिकंदर खेर ने शुक्रवार को एक निजी समारोह में अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह से सगाई कर ली। वो अनुपम और किरण खेर के बेटे हैं।
मुंबई। एक्टर सिकंदर खेर ने शुक्रवार को एक निजी समारोह में अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह से सगाई कर ली। वो अनुपम और किरण खेर के बेटे हैं। जबकि प्रिया की मां कविता सिंह, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता की बहन हैं आैर इंटीरियर डिजाइनर व कला विशेषज्ञ के तौर पर जानी जाती हैं। इस रिश्ते से सोनम कपूर और प्रिया मौसेरी बहन हुईं। अनुपम ने ट्विटर पर बेटे और होेने वाली बहू की तस्वीर शेयर करते हुए ये खुशखबरी दी।
सगाई समारोह में अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, पामेला चोपड़ा समेत कई सितारे भी शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, सिकंदर और प्रिया पिछले चार महीनों से एक दूसरे को जानते हैं। बताया जा रहा है कि प्रिया की शादी पहले किसी और से होने वाली थी, मगर उस शख्स की पिछले साल अक्टूबर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। खैर, सिकंदर जल्द ही फिल्म 'तेरे बिन लादेन' के सीक्वल में नजर आएंगे।
बॉलीवुड वाइव्स की लाइफ पर होगी मधुर भंडारकर की नई फिल्म!
सिकंदर 'तेरे बिन लादेन : डेड ऑर अलाइव' में पंजाबी हॉलीवुड प्रोड्यूसर बने हैं, जो अमेरिकन होने का नाटक करते हैं। आपको बता दें कि सिकंदर, अनुपम के सगे बेटे नहीं हैं। किरण और अनुपम दोनों पहले से ही शादीशुदा थे, मगर बाद में अपने-अपने जीवनसाथी को तलाक देकर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।