बॉलीवुड वाइव्स की लाइफ पर होगी मधुर भंडारकर की नई फिल्म!
चकाचौंध भरी दुनिया के स्याह पहलू को बड़े पर्दे पर पेश करने वाले फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अब बॉलीवुड स्टार्स के निजी जीवन के उथल-पुथल पर फिल्म बनाने की योजना बनाई है।
नई दिल्ली। चकाचौंध भरी दुनिया के स्याह पहलू को बड़े पर्दे पर पेश करने वाले फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अब बॉलीवुड स्टार्स के निजी जीवन के उथल-पुथल पर फिल्म बनाने की योजना बनाई है। फिल्म का टाइटल 'बॉलीवुड वाइव्स' तय किया है।
VIDEO : बियॉन्से के म्यूजिक वीडियो में सोनम आईं नजर, बहस भी शुरू
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मधुर भंडारकर ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। वहीं फिल्म का टाइटल तय करने के लिए उन्होंने रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर का शुक्रिया अदा किया है। फिल्म के टाइटल को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि इसमें कुछ स्टार्स की निजी जिंदगी के अनछुए पहलू को सामने लाया जाएगा।
सारा खान से तलाक ले चुके अली मर्चेंट ने की दोबारा शादी!
फिल्म के निर्माण की घोषणा ऐसे वक्त की गई है, जब रितिक रोशन, फरहान अख्तर सरीखे स्टार्स का दांपत्य जीवन बिखर चुका है। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान में भी अलगाव की खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि मधुर भंडारकर 'चांदनी बार', 'पेज 3', 'ट्रैफिक सिग्नल', 'फैशन' जैसी दमदार फिल्में बना चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।