Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी ने अब ले लिया है एक्शन अवतार

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Oct 2015 05:12 PM (IST)

    सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म ‘अकीरा’ और ‘फोर्स-2’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दोनों में वो धुआंधार एक्शन सीन करती नजर आएंगी। सोनाक्षी मानती हैं कि वक्त के साथ दर्शकों की पसंद बदली है। नायिकाओं द्वारा निभाए जा रहे दमदार रोल उन्हें भा रहे हैं। यही वजह है कि

    मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म ‘अकीरा’ और ‘फोर्स-2’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दोनों में वो धुआंधार एक्शन सीन करती नजर आएंगी। सोनाक्षी मानती हैं कि वक्त के साथ दर्शकों की पसंद बदली है।

    सलमान ने पूछा, मेरी सैलरी की इतनी पहवाह क्यों करते हो

    नायिकाओं द्वारा निभाए जा रहे दमदार रोल उन्हें भा रहे हैं। यही वजह है कि महिला प्रधान फिल्में बॉक्स आफिस पर कमाल दिखा रहीं हैं।

    वह कहती हैं, ‘मैं ‘दबंग’, ‘राउडी राठौर’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘हॉलीडे’ और ‘एक्शन-जैक्सन’ जैसी कई एक्शन फिल्मों का हिस्सा रही हूं। उसमें हीरो को कई हैरतअंगेज एक्शन सीन करते देखती थी। उस समय मन ही मन कामना करती थी काश मुझे भी ऐसे स्टंट करने का मौका मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी ने कहा, ‘अकीरा’ के साथ मेरी यह ख्वाहिश भी पूरी हो गई। इसमें मैं वो सभी एक्शन सीन कर रही हूं, जिसे मैं दूसरे कलाकारों को करते देखती थी। इसके लिए मैंने मिक्स मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है।’

    सोनाक्षी कहती हैं, ‘फोर्स-2’ में भी मेरा रोल बहुत दिलचस्प है। यह फोर्स में जेनेलिया डिसूजा द्वारा निभाए गए किरदार से बेहद अलग है। मैं इसमें स्पेशल एजेंट की भूमिका में हूं, जो जॉन अब्राहम के किरदार के साथ काम करती है।’

    सलमान बोले, मुश्किल दौर ने दी बेहतर करने की हिम्मत

    comedy show banner
    comedy show banner