सलमान बोले, मुश्किल दौर ने दी बेहतर करने की हिम्मत
राजश्री प्रोड्क्शन की आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन पर पहुंचे बॉलीवुड के सलमान खान ने बताया कि वह अपने मुश्किल समय को कभी नहीं भूलते। ...और पढ़ें
मुंबई। राजश्री प्रोड्क्शन की आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन पर पहुंचे बॉलीवुड के सलमान खान ने बताया कि वह अपने मुश्किल समय को कभी नहीं भूलते। क्योंकि वो मुश्किल वक्त उन्हें बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है और इसीलिए वो अपना बेस्ट दे पाते हैं।
ओम पुरी ने महिलाओं को लेकर ये क्या बोल दिया?
इस अवसर पर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की स्टार कास्ट के साथ निर्देशक सूरज बड़जात्या भी मौजूद थे। इस फिल्म में सलमान के साथ सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। साल 1999 में आई 'हम साथ-साथ हैं' के बाद सलमान की राजश्री प्रोडक्शन के साथ ये तीसरी फिल्म है। साल 1994 में आई 'हम आपके हैं कौन' राजश्री के साथ सलमान की पहली फिल्म थी।
'सलमान और मेरे पास जीतने या हारने को कुछ नहीं'
दीवाली पर रिलीज होने वाली 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान लंबे अरसे बाद डबल रोल में दिखेंगे। इससे पहले सलमान खान 1997 में आई डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा' में डबल रोल में दिखे थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।