Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सलमान और मेरे पास जीतने या हारने को कुछ नहीं'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 02 Oct 2015 05:36 PM (IST)

    सलमान खान और फिल्‍ममेकर सूरज बड़जात्‍या की जोड़ी लगभग 16 साल बाद फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो' में फिर साथ आ रही है। इस फिल्‍म से लोगों को काफी आशाएं हैं। लेकिन सूरज का कहना है कि ये फिल्‍म बनाते समय सलमान और उन पर कोई दबाव नहीं था, क्‍योंकि

    मुंबई। सलमान खान और फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की जोड़ी लगभग 16 साल बाद फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में फिर साथ आ रही है। इस फिल्म से लोगों को काफी आशाएं हैं। लेकिन सूरज का कहना है कि ये फिल्म बनाते समय सलमान और उन पर कोई दबाव नहीं था, क्योंकि हारने या जीतने के लिए उनके पास कुछ नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम के 'स्वच्छ भारत' कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी आशा भोसले

    सूरज बड़जात्या ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी़। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान को लॉन्च किया था। लेकिन सूरज इस बात का क्रेडिट कभी नहीं लेते कि उन्होंने सलमान को आगे बढ़ने के लिए एक रास्ता दिया। उन्होंने कहा, 'सलमान हमेशा मुझे क्रेडिट देते हैं, लेकिन मैंने कुछ नहीं किया। तब हम दोनों के पास पाने या खाने के लिए कुछ भी नहीं था। शायद ये 'एस' इफेक्ट था, जिसकी वजह से हमारी जोड़ी चली।'

    बड़े नहीं, छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी जेनेलिया

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सूरज बड़जात्या को सबसे मधुरभाषी डायरेक्टर कहा जाता है। वह कभी शूटिंग के दौरान एक्टर्स पर नहीं चिल्लाते। उन्होंने कहा, 'मैंने कई हीरो-हीरोइनों को सेट पर रोते हुए देखा है। लेकिन मैंने महसूस किया है कि लोगों पर चिल्लाकर और प्रेशर डालकर अच्छा काम नहीं कराया जा सकता।'

    बता दें कि 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान के अपोजिट सोनम कपूर नजर आएंगी। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है।

    लेडी गागा को मिलेगा 'वुमन ऑफ द ईयर' सम्मान

    comedy show banner
    comedy show banner