Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने पूछा, मेरी सैलरी की इतनी परवाह क्यों करते हो

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Oct 2015 01:06 PM (IST)

    सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन सलमान को ये समझ नहीं आता कि लोग उनकी सैलरी की इतनी परवाह क्यों करते हैं। सलमान का कहना है कि उनकी फीस की चिंता उन्हें होनी चाहिए, लोगों को नहीं।

    मुंबई। सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन सलमान को ये समझ नहीं आता कि लोग उनकी सैलरी की इतनी परवाह क्यों करते हैं।

    देखिए, शाहिद और आलिया की 'शानदार' सेल्फी

    सलमान का कहना है कि उनकी फीस की चिंता उन्हें होनी चाहिए, लोगों को नहीं।

    सलमान जल्द ही टीवी पर 'बिग बॉस' को होस्ट करने जा रहे हैं। शो में वो डबल ट्रबल की थीम लेकर आ रहे हैं। सलमान से पूछा गया कि क्या उनकी फीस भी डबल हुई है तो इसपर उन्होंने कहा, 'मुझे आपकी सैलरी में दिलचस्पी नहीं है तो आपको मेरी सैलरी में दिलचस्पी क्यों है?'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने ये बात एक ग्रुप डिस्कशन में कही। उनके पिता सलीम खान ने कहा कि उनकी कमाई अच्छे कामों में जाती है। उन्होंने कहा, 'अगर मेरी सैलरी बढ़ती भी है तो भी वो मेरे पास नहीं रहती। वो बीइंग ह्यूमन के लिए जाती है।'

    सलमान खान बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन चलाते हैं, जो भारत के बेसहारा लोगों के लिए काम करती है।

    सलमान जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सोनम कपूर के ऑपोजिट नजर आएंगे।

    OMG! ओम पुरी ने महिलाओं को लेकर ये क्या बोल दिया?

    comedy show banner
    comedy show banner