Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जानिए, ईद पर सलमान खान को क्यों मिस कर रहे हैं सोहेल खान!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2016 11:01 AM (IST)

    इस साल, इससे पहले आए ईद के त्यौहार पर सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' रिलीज हुई थी, जो बेहद कामयाब रही। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। देशभर में जब ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है, तो सलमान खान के फैंस सिनेमाघरों में उन्हें जरूर मिस कर रहे होंगे। ऐसे फैंस सलमान की गैरमौजूदगी की भरपाई के लिए सोहेल खान ने एक भावनात्मक दांव खेला है।

    9 सितंबर को रिलीज हुई 'फ्रीकी अली' की ओपनिंग काफी निराशाजनक रही है। फिल्म का सलमान खान ने भी जमकर प्रमोशन किया, वहीं स्टार कास्ट के साथ खुद सोहेल खान प्रमोशंस में जुटे रहे, लेकिन कोई करिश्मा नहीं हुआ। लिहाजा 'फ्रीकी अली' को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार पुश देने के लिए खान भाइयों ने फैंस को सलमान खान की याद दिलाई है। सोहेल ने ट्वीट किया है, कि 'भाई' के बिना ईद अधूरी है। 'फ्रीकी अली' के स्टाइल में हमारे साथ ईद मनाइए।

    रूस की इस लड़की के शाह रूख खान क्यों बन गए जबरा फैन, देखें वीडियो

    सोहेल शायद कहना चाह रहे हैं, कि भाई यानि सलमान ना सही, तो 'फ्रीकी अली' ही सही काम चला लीजिए। अब ये फैंस के ऊपर है, कि वो सलमान की जगह 'फ्रीकी अली' को देते हैं या नहीं। वैसे सोहेल के बड़े भाई और फ्रीकी अली के पार्टनर-इन-क्राइम अरबाज खान ने भी ईद की मुबारकबाद देते हुए 'फ्रीकी अली' को प्रमोट किया है, और फैंस से फिल्म देखने की गुजारिश की है।

    सिमरन के बाद कंगना रनौत करेंगी सच्चे प्यार की तलाश

    इस साल, इससे पहले आए ईद के त्यौहार पर सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' रिलीज हुई थी, जो बेहद कामयाब रही। सलमान खुद इस वक्त 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके डायरेक्टर कबीर खान हैं।

    देखिए, लाइट कैमरा और एक्श्न से दूर रहे हैं इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे