Video: रूस की इस लड़की के शाह रूख खान क्यों बन गए 'जबरा फैन'!
मनीष शर्मा डायरेक्टिड फिल्म 'फैन' इसी साल रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ज्यादा फैंस नहीं मिले, मगर फिल्म के जबरा फैन गाने को काफी पसंद किया गया ...और पढ़ें

मुंबई। वैसे तो दुनियाभर में शाह रूख खान के फैंस हैं, लेकिन रूस में किंग खान की इस फैन का सानी कोई नहीं है। शाह रूख की फिल्म 'फैन' के जबरा गाने की इस विदेशी फैन ने जो पैरोडी की है, उसे देखकर आप भी इसके जबरा फैन बन जाएंगे।
रूस में शाह रूख की ये फैन है एलेना रियाजनोवा। एलेना ने जब 'फैन' फिल्म का 'जबरा' गाना सुना, तो उन्हें फेवरिट एक्टर के लिए अपने जज्बात जाहिर करने का एक अच्छा मौका मिल गया। एलेना ने एक वाडियो बनाया, जिसमें वो गाने पर थिरक रही हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे 'फैन' में गौरव अपने आर्यन के लिए थिरकता है। रूस में मौजूद शाह रूख के फैन क्लब ने वीडियो ट्वीट किया है, जिसे किंग खान ने इसे शेयर किया है, और लगता है कि वीडियो ने बादशाह के दिल को छू लिया है।
ऐ दिल है मुश्किल में शाह रूख खान के केमियो पर करण जौहर ने लगाई
मनीष शर्मा डायरेक्टिड फिल्म 'फैन' इसी साल रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ज्यादा फैंस नहीं मिले, मगर फिल्म के जबरा फैन गाने को काफी पसंद किया गया। इस गाने को कई भाषाओं में रिकॉर्ड करके रिलीज किया गया था।How gorgeous is this. Got me all emotional and smiley seeing it. Thank u girls… love u https://t.co/V7mDznWYlp
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 10, 2016

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।