Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐ दिल है मुश्किल' में शाह रूख खान के केमियो पर करण जौहर ने लगाई मुहर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 07:34 PM (IST)

    करण ने शाह रूख के होने की पुष्टि ऐसे वक्त पर की है, जब अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' से उनकी फिल्म की टक्क ज़ोर पकड़ रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में शाह रूख खान केमियो कर रहे हैं, ये खबर जागरण डॉट कॉम पहले ही दे चुका है, लेकिन इसको लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया था, पर अब खुद करण जौहर ने इस खबर की पुष्टि की है। करण जौहर ने शाह रूख के केमियो पर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में मुहर लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंनेकहा- ''काम को लेकर शाह रूख और मेरे बीच कमाल के संबंध हैं। मैंने पिछले सात सालों में उनके साथ कोई फिल्म नहीं की है, लेकिन उन्होंने दिवाली पर रिलीज हो रही मेरी एक फिल्म में एक सीन किया है, और सात साल बाद जब मैंने उन्हें डायरेक्ट किया, मैंने महसूस किया, कि कुछ नहीं बदला है। उन्हें एकदम मालूम था, कि मुझे क्या चाहिए और मुझे पता था कि वो क्या करने वाले हैं।''

    डैड अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक देखने के बाद अभिषेक का हुआ ये हाल

    दिलचस्प बात ये है कि करण ने शाह रूख के होने की पुष्टि ऐसे वक्त पर की है, जब अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' से उनकी फिल्म की टक्क ज़ोर पकड़ रही है। कुछ दिन पहले इसको लेकर 'कमाल' की कंट्रोवर्सी भी हो चुकी है। 'शिवाय' की चुनौती आसान नहीं है, जिससे अकेले निपटना रणबीर कपूर के बस की बात नहीं है, लिहाजा करण ने उससे निपटने के लिए बॉलीवुड के बादशाह को भी मैदान में उतार दिया है।

    ... और इस तरह हाफ गर्लफ्रेंड ने पूरी की अर्जुन कपूर की लाइफटाइम विश

    गौर करने वाली बात ये भी है, कि करण की फिल्मों में शाह रूख के साथ काजोल भी हमेशा रही हैं, जिन्हें वो अपनी लकी फैक्टर मानते हैं, मगर ऐ दिल है मुश्किल में काजोल का केमियो नहीं है। आपको बताते चलें कि फिल्म में शाह रूख ऐश्वर्या राय बच्चन के पति के किरदार में हैं। ऐश एक पोइट्रेस हैं।

    अक्षय कुमार के नए टैटू में छिपा है एक मशहूर एक्ट्रेस का नाम, देखें टैटू की फोटो

    शाह रूख के किरदार की डेथ हो जाती है। इसके बाद ही रणबीर और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी शुरू होती है, जो लव ट्रायंगल से भी आगे निकल जाती है। इस फिल्म के जरिए 'ऐ दिल है मुश्किल' के जरिए शाह रूख और ऐश्वर्या 14 साल बाद पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों 2002 की फिल्म 'देवदास' में मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए थे।