डैड अमिताभ की फिल्म 'पिंक' देखने के बाद अभिषेक बच्चन का हुआ ये हाल
कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या के रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सींस को लेकर बच्चन परिवार में नाराजगी है। 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज में अभी एक महीने से ज्याद ...और पढ़ें

मुंबई। बेटर हाफ ऐश्वर्या राय की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर बच्चन फैमिली में भले ही दुविधा बनी हुई हो, लेकिन अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' को लेकर किसी के मन में कोई संशय नहीं है। डैड की फिल्म देखने के बाद अभिषेक इतने प्रभावित हुए हैं, कि तारीफ के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।
16 सितंबर को रिलीज हो रही 'पिंक' एक वुमन ओरिएंटिड फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन लॉयर के किरदार में हैं। हाल ही में जूनियर बच्चन स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद अभिषेक ने बैक-टू-बैक दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- स्पीचलेस।
शाहिद ने इसे ठुकराया , जो अब लग गया करीना के हाथ
दूसरे ट्वीट में अभिषेक ने पिंक को एक पॉवरफुल फिल्म करार दिया है। उन्होंने लिखा है- सबसे ज्यादा पॉवरफुल फिल्मों में से एक।Just saw #PINK ..... Speechless!
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) 9 September 2016
डैड बिग बी की फिल्म की तारीफ करना अभिषेक के लिए नया नहीं है, लेकिन बेटर हाफ ऐश्वर्या की अपकमिंग फिल्म के मद्देनजर 'पिंक' की इतनी खुलकर तारीफ करके अभिषेक ने भी अपनी पसंद से जाहिर कर दी है। गौर करने वाली बात ये भी है, कि अमिताभ बच्चन ने अभी तक 'ऐ दिल है मुश्किल' के ट्रेलर को लेकर अपनी राय व्यक्त नहीं की है।One of the most powerful films I've ever seen. #PINK
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) 9 September 2016
Exclusive:हुई जैकलिन, निमरत और अथिया की 'मीटिंग', कोई फ़िल्मी चक्कर है क्या ?
कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या के रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सींस को लेकर बच्चन परिवार में नाराजगी है। 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त है। हो सकता है, तब तक ये नाराजगी कुछ कम हो जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।