Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डैड अमिताभ की फिल्म 'पिंक' देखने के बाद अभिषेक बच्चन का हुआ ये हाल

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 06:08 PM (IST)

    कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या के रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सींस को लेकर बच्चन परिवार में नाराजगी है। 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज में अभी एक महीने से ज्याद ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बेटर हाफ ऐश्वर्या राय की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर बच्चन फैमिली में भले ही दुविधा बनी हुई हो, लेकिन अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' को लेकर किसी के मन में कोई संशय नहीं है। डैड की फिल्म देखने के बाद अभिषेक इतने प्रभावित हुए हैं, कि तारीफ के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 सितंबर को रिलीज हो रही 'पिंक' एक वुमन ओरिएंटिड फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन लॉयर के किरदार में हैं। हाल ही में जूनियर बच्चन स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद अभिषेक ने बैक-टू-बैक दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- स्पीचलेस।

    शाहिद ने इसे ठुकराया , जो अब लग गया करीना के हाथ

    दूसरे ट्वीट में अभिषेक ने पिंक को एक पॉवरफुल फिल्म करार दिया है। उन्होंने लिखा है- सबसे ज्यादा पॉवरफुल फिल्मों में से एक।

    डैड बिग बी की फिल्म की तारीफ करना अभिषेक के लिए नया नहीं है, लेकिन बेटर हाफ ऐश्वर्या की अपकमिंग फिल्म के मद्देनजर 'पिंक' की इतनी खुलकर तारीफ करके अभिषेक ने भी अपनी पसंद से जाहिर कर दी है। गौर करने वाली बात ये भी है, कि अमिताभ बच्चन ने अभी तक 'ऐ दिल है मुश्किल' के ट्रेलर को लेकर अपनी राय व्यक्त नहीं की है।

    Exclusive:हुई जैकलिन, निमरत और अथिया की 'मीटिंग', कोई फ़िल्मी चक्कर है क्या ?

    कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या के रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सींस को लेकर बच्चन परिवार में नाराजगी है। 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त है। हो सकता है, तब तक ये नाराजगी कुछ कम हो जाए।