Exclusive: हुई जैकलिन, निमरत और अतिया की 'मीटिंग', कोई फ़िल्मी चक्कर है क्या ?
बताया जा रहा है कि बातचीत निश्चित ही किसी काम को लेकर हो रही है , फिर चाहे हो कोई फ़िल्मी प्रोजेक्ट हो या कोई नया स्टेज शो। ...और पढ़ें

मुंबई। मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके से मिर्च मसाला मार के एकदम 'ओवन फ्रेश' खबर मिली है। सुपरहॉट जैकलिन फर्नांडिस , खूबसूरत निमरत कौर और यंग सेंसेशन अतिया शेट्टी एक साथ एक ही कॉफ़ी शॉप में किसी से मिली हैं। सिलसिला काम का है इसलिए कहा जा रहा है कि एक और गर्ल्स फिल्म तो नहीं बनने वाली।
बॉलीवुड में इन दिनों सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म वीरे दी वेडिंग की काफी चर्चाएं हो रही हैं.बाकी बातों के अलावा चर्चा इस बात की ज्यादा है कि ये फीमेल स्टार्स वाली फिल्म है। और अब एक और ऐसी ही कुछ कहानी सुनाई दे रही है। खबर ये आई कि हाल ही में बॉलीवुड की तीन कुड़ियों को एक ही छत के नीचे बांद्रा के एक पॉपुलर कॉफी शॉप में साथ-साथ देखा गया है।अतिया , जैकलिन और निमरत एक साथ यहां मीटिंग के लिए आई हुई थीं। इनकी मीटिंग्स लगातार हो रही है वो भी कुछ ऐसे लोगों के साथ जो बॉलीवुड के नोन फेसेज नहीं है।
अक्षय कुमार के नए टैटू में छिपा है इस मशहूर एक्ट्रेस का नाम, देखें तस्वीर
बताया जा रहा है कि बातचीत निश्चित ही किसी काम को लेकर हो रही है , फिर चाहे हो कोई फ़िल्मी प्रोजेक्ट हो या कोई नया स्टेज शो। वैसे अगर इन तीनों को लेकर यदि किसी फिल्म की बात चल रही हो तो ये बहुत दिलचस्प प्रोजेक्ट हो सकता है क्योंकि तीनों अलग अलग तरह की अभिनेत्रियां है। अब देखना है इस 'मीटिंग' की आगे क्या कहानी निकल कर सामने आती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।