Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार के नए टैटू में छिपा है इस मशहूर एक्ट्रेस का नाम, देखें तस्वीर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 03:28 PM (IST)

    अक्षय के इन टैटुओं को देखकर तो उन पर एक ही नाम फिट बैठता है- छुपा रुस्तम। फैमिली के लिए खिलाड़ी का ये डेडीकेशन वाकई काबिले-तारीफ है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। किसी जमाने में दिलफेंक आशिक के तौर पर मशहूर रहे अक्षय कुमार में शादी के बाद काफी बदलाव आए हैं। उन्हें वफादार पति और जिम्मेदार पिता की तरह देखा जाता है। फैमिली के लिए अक्षय का डेडिकेशन उन टैटुओं में भी दिखता है, जो उनकी जिस्म पर गुदे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय ने कुछ साल पहले अपने बेटे आरव के नाम का टैटू अपनी बैक पर गुदवाया था। इसका पता चला उनकी फिल्म 'ब्लू' की रिलीज के वक्त, जब अक्षय फिल्म के सींस में टॉपलेस नजर आए। फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम भी आरव मल्होत्रा था, जिसे अपने बेटे के लिए अक्षय के प्यार की निशानी माना गया। अब अक्षय की एक तस्वीर सोशल मीडिया में छाई हुई है, जिसमें वो स्विमिंग पूल में दिख रहे हैं। इस तस्वीर में अक्षय के बाएं कंधे पर एक 'टीना' गुदा हुआ दिख रहा है। टीना अक्षय की बेटर हाफ ट्विंकल का निकनेम है।

    Ohmmm sooo osm new pics of Birthday boy #Akshaykumar . . . #salmankhan #shahrukhkhan #shardhakapoor #shahidkapoor #sonamkapoor #sonakshisinha #vindiesel #kapilsharma #deepikapadukone #priyankachopra #anilkapoor #aliabhatt #varundhawan #shidharthmalhotra #ranveersingh #program #hollywood #bollywood #riteshdeshmukh #abhishekbachchan #nargisfakhri #lisahaydon #dancer #funnyvideos #hunter #dashing

    A photo posted by akshay kumar (@akshaykumarlive) on

    ये तस्वीर अक्षय के फैन ने पोस्ट की है। बताया ये भी गया है, कि बेटी नितारा का नाम भी अक्षय के जिस्म पर टैटू के रूप में मौजूद है। अक्षय के इन टैटुओं को देखकर तो उन पर एक ही नाम फिट बैठता है- छुपा रुस्तम। फैमिली के लिए खिलाड़ी का ये डेडीकेशन वाकई काबिले-तारीफ है।