Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'शादी! अभी तो मैं सिर्फ 30 साल का हूं'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 16 May 2015 03:33 PM (IST)

    इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा आलिया भट्ट के साथ कई इवेंट्स में शिरकत करते देख जाते हैं। दोनों साथ में एक सॉफ्ट ड्रिंक की ऐड में भी आ रहे हैं। दोनों के बीच लव अफेयर होने की चर्चा जोरों पर है। सिद्धार्थ इन्हें खारिज करते हुए कहते हैं, ‘आलिया मेरे लिए

    मुंबई। इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा आलिया भट्ट के साथ कई इवेंट्स में शिरकत करते देख जाते हैं। दोनों साथ में एक सॉफ्ट ड्रिंक की ऐड में भी आ रहे हैं। दोनों के बीच लव अफेयर होने की चर्चा जोरों पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान ने सबके सामने उतार दी शर्ट!

    सिद्धार्थ इन्हें खारिज करते हुए कहते हैं, ‘आलिया मेरे लिए सिर्फ इसलिए खास हैं क्योंकि मैंने अपनी पहली फिल्म उनके साथ की थी।’ शादी की बात आने पर वो इससे साफ इंकार करते हैं। उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरी शादी की बात है, मैं अभी महज 30 साल का हूं। मुझे लगता है कि शादी अभी जल्दबाजी होगी। वैसे भी अभी मेरी उम्र शादी के लिए निकल नहीं रही है।’

    जल्द ही अथिया शेट्टी के हीरो बन जाएंगे सूरज पंचोली!

    सिद्धार्थ कहते हैं, ‘पहले मैं खुद को स्थापित करना चाहता हूं। हाल में एक फैमिली ट्रिप के दौरान अहसास हुआ कि करियर में सेटल होना बेहद अहम है। मैं तो अभी करियर के शुरुआती दौर में हूं। मुझे बहुत आगे जाना है। आने वाले कुछ साल मेरे लिए बहुत अहम हैं। मेरा ज्यादातर समय फिल्मों की शूटिंग और एक्टिंग में जाएगा। लिहाजा निजी जिंदगी के लिए फिलहाल वक्त नहीं है।’

    पहले दिन ही लुढ़की बॉम्बे वेल्वेट, क्रिटिक्स ने बताया डिजास्टर