Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शाहरुख खान ने सबके सामने उतार दी शर्ट!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 16 May 2015 01:32 PM (IST)

    बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान इन दिनों काफी खुश हैं और फूले नहीं समा रहे। यही वजह है कि उन्‍होंने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह शर्टलेस हैं। शाहरुख ने यह वीडियो माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्वीटर पर अपने एक करोड़ तीस लाख फैन्‍स के साथ शेयर किया है।

    मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान इन दिनों काफी खुश हैं और फूले नहीं समा रहे। यही वजह है कि उन्होंने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह शर्टलेस हैं। शाहरुख ने यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर अपने एक करोड़ तीस लाख फैन्स के साथ शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो इस एक्टर के साथ 'लव अफेयर' में हैं कल्कि!

    दरअसल, हाल ही में ट्वीटर पर शाहरुख के फैन्स की संख्या एक करोड़ तीस लाख पहुंच गई है। ट्वीटर पर इतना फॉलोअर्स देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी नहीं हैं। इसीलिए शाहरुख ने अपने ट्वीटर फैन्स का शुक्रिया करने के लिए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में शाहरुख शर्टलेस हैं।

    जब टूट गए ये एक्टर, शूटिंग के दौरान नहीं रोक पाए आंसू

    शाहरुख द्वारा ट्वीटर पर जारी किए गए इस वीडियो की अवधि सिर्फ 29 सेकंड है। इस वीडियो में शाहरुख अपने फैन्स को शुक्रिया करने के साथ-साथ कुछ हिदायद भी दे रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं, 'इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हम एक परिवार की तरह रहते हैं। यहां हम एक-दूसरे से कई विषयों पर विचार-विमर्श करते हैं। कई मुद्दों पर हमारे विचार जुदा भी होते हैं। यहां तक कि हम कभी-कभी हम लड़ भी जाते हैं। इन सब के बीच हम इस बात का ख्याल रखें कि हम अपनी और किसी और की भी मां, बहन और बेटी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल ना करें। किसी अच्छे कवि ने कहा है कि तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हारे साथ रहूंगा, हम एक से दो बेहतर हैं। एक करोड़ तीस लाख लोगों का एक रंगीन परिवार बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। हां मैंने चश्मा लगाया है, लेकिन शर्ट नहीं पहनी है।'

    कान्स के रेड कार्पेट पर मल्लिका का जल्वा, पहना करोड़ों को हार

    बता दें कि शाहरुख ने साल 2010 में ट्वीटर पर ज्वाइन किया था। इसके बाद शाहरुख ने बहुत ही तेजी से सलमान खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया। अब तो शाहरुख ने इस प्लेफॉर्म पर देश के प्रधानमंत्री मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में सेलिब्रेशन तो बनता है।

    शाहरुख खान पिछली बार फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आए थे। इन दिनों वह मनीष शर्मा की 'फन' और राहुल ढोलकिया की 'रईस' की शूटिंग में बिजी हैं।