Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जब टूट गए ये एक्टर, शूटिंग के दौरान नहीं रोक पाए आंसू

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2015 03:20 PM (IST)

    टीवी पर आ रहे सीरियल 'तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही' में भूषण का रोल कर रहे एक्टर नील भट्ट हाल ही में शूटिंग के दौरान इतने भावुक हो गए कि खुद को संभाल भी नहीं पाए। दरअसल ये शो एक खुशहाल परिवार पर आधारित है, जिसमें सात भाई-बहन होते हैं।

    मुंबई। टीवी पर आ रहे सीरियल 'तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही' में भूषण का रोल कर रहे एक्टर नील भट्ट हाल ही में शूटिंग के दौरान इतने भावुक हो गए कि खुद को संभाल भी नहीं पाए।

    फोटोशूट के लिए फिर न्यूड हो गई ये एक्ट्रेस!

    दरअसल ये शो एक खुशहाल परिवार पर आधारित है, जिसमें सात भाई-बहन होते हैं। नील को ये किरदार इतना पसंद है कि वो इसमें पूरी तरह डूब जाते हैं।

    राम कपूर के टीवी शो के सेट पर हुआ हादसा!

    शो के एक सीन की शूटिंग के दौरान नील अचानक भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक सके। जब इस बारे में नील से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सीन बहुत इमोशनल था और उसने मेरे दिल को छू लिया। मैं हमेशा इस बात को मानता हूं कि एक एक्टर को सीक्वेंस के लिए तैयार रहना चाहिए ताकि वो उसका बेस्ट शॉट बनकर निकले। इसलिए मैं अपनी तरफ से भरपूर कोशिश कर रहा था।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIVE टीवी शो के दौरान एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ये क्या कर बैठीं!