Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सक्लूसिव:खुलकर बोली शिल्पा शिंदे , प्रोड्यूसर पर लगाए और संगीन आरोप

    पुरानी अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे ने जागरण डॉट कॉम से बेबाक हो कर कई बातें बताई हैं। उन्हें ये हिम्मत फिल्म पिंक देख कर आई हैं। " नो मतलब नो " का ये पूरा किस्सा आप यहां पढ़ सकते हैं।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 25 Mar 2017 10:32 PM (IST)
    एक्सक्लूसिव:खुलकर बोली शिल्पा शिंदे , प्रोड्यूसर पर लगाए और संगीन आरोप

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। टीवी शो भाबी जी घर पर हैं के निर्माता संजय कोहली के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाने वाली पुरानी अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे ने कहा है कि प्रोड्यूसर की मानसिक प्रताड़ना के चलते वो सात आठ महीने से डिप्रेशन में थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पूरे प्रकरण के बारे में शिल्पा ने जागरण डॉट कॉम से खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ महीने से शो की प्रोडयूर्स के कारण डिप्रेशन में रहीं। उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यह पूछे जाने पर कि इतने महीने इंतजार के बाद वो अब जाकर इस मसले का खुलासा क्यों कर रही हैं? शिल्पा ने कहा कि इतना आसान नहीं होता है कि आप इस तरह के मुद्दे को लेकर सामने आओ। "यह सच है कि मैंने शुरुआत में तूल नहीं दिया। कोशिश की कि मैं इसे कवर अप करूं। मैं यह साफ कर रही हूं कि यह सच है कि उन्होंने मुझ पर कभी कोई रेप अटैंप्ट जैसी काम तो नहीं किया लेकिन उन्होंने(संजय ) बिना मेरी मर्जी के कहीं भी छूने की कोशिश की है।"

    यौन उत्पीड़न मामले में पुरानी अंगूरी भाभी से कोर्ट में निबटेंगी शो की निर्माता की

    शिल्पा ने बताया " हुआ यह था कि मैंने यह बात बेनिफर से कही थी। फिर मैंने उनसे कहा था कि मैं चैनल से बात करती हूं लेकिन मुझे नहीं पता था कि बेनिफर ही इस बात का बतंगड़ बना देंगी। उन्होंने अचानक सबको मेरे खिलाफ भड़का दिया, मैं आयी शूट पर तो मुझे पीठ पीछे की ये बातें पता भी नहीं थीं। मुझसे दो दिन में 10 दिन की पहले शूटिंग करवायी और उसके बाद मुझे तीन दिन की छुट्टी दे दी गई। चेक भी नहीं भेजा और मीडिया से कहा कि मैं सेट पर आ नहीं रही। ट्रैंटम शो कर रही हूं। फिर जब तीन दिन में उन्हें रिप्लेसमेंट नहीं मिला तो फिर से डराना, धमकाना शुरू किया। शुरू में मैं वाकई डरी भी थी लेकिन फिर मैंने तय किया अब वापस नहीं जाऊंगी। कुत्ता नहीं हूं। " शिल्पा बताती हैं कि बेनिफर ऐसी प्रोडयूसर हैं जो आर्टिस्ट के बीच लड़ाइयां लगवाती हैं और एक आर्टिस्ट का सामान दूसरे के कमरे में रखवाती हैं ताकि आपस में सबकी लड़ाई हो जाये। वह आर्टिस्ट के कॉल रिकॉर्ड करवाती हैं। शिल्पा को तो किसी ने शूटिंग के दौरान केयरफुल रहने को कहा था। उसने को बताया था कि वह हिडेन कैमरा भी लगवा देती हैं।

    Exclusive : भाबी जी घर पर हैं की अनीता भाभी की है ये ख्वाहिश कि हो जाए एेसा जादू

     

    बकौल शिल्पा साथ में रहने वाले किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया। अचानक सभी ने कॉल लेना बंद कर दिया। आसिफ जी( विभूति नारायण मिश्रा ) भी कॉल नहीं उठाते। चूंकि बेनिफर ने कह रखा है कि उन्हें मुझसे बातचीत नहीं करनी है। शिल्पा ने सवाल उठाया है कि जिस वक्त यह सारी बातें हो रही थीं कि ये लोग उस वक्त कहां थे? गौर करें तो उस दौरान संजय ने कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया था क्योंकि वह इस बारे में कुछ बोल ही नहीं सकते थे। शिल्पा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने तो उस स्टाफ को भी हटा दिया। वह उनका ही स्टाफ था उन्हें पूरी बात पता थी।

    अंगूरी भाभी के आरोप के मुद्दे पर बोलीं अनीता भाभी

    शिल्पा कहती हैं कि "मैंने उस वक्त बहुत डेयर करके हिम्मत करके बोल तो दिया था कि हां शो मस्ट गो आॅन , लेकिन इन लोगों ने जिस तरह मेरे साथ किया, मुझे लगा कि चुप नहीं बैठना चाहिए। पिंक फिल्म देखने के बाद भी मुझे ताकत मिली। आश्चर्य तो मुझे सौम्या टंडन पर आया उससे मैं सारी बात डिस्कस करती थी और उसने जाकर ऊटपटांग स्टेटमेंट दिया कि कोई ऐसी छोटी बात के लिए थोड़ी शो छोड़ सकता है।" शिल्पा बताती हैं कि उनके को-आर्टिस्टों ने उन्हें साइकोपैथ कहना शुरू कर दिया। बेनिफर ने इस कदर उनकी इमेज बिगाड़ दी है कि कई एड के काम मेरे पास आकर मुझसे छीन लिये गये। कपिल शर्मा का शो भी नहीं कर पायी। सिंटा को भी इन्होंने अपनी तरफ कर लिया। वे आर्टिस्ट भी, जिनके साथ पहले काम किया है, कोई खड़े नहीं हुए, जबकि सबने मेरा हार्ड वर्क देखा है। शिल्पा ने कहा है कि अब उन्हें कल की फिक्र नहीं हैं। उन्होंने तय किया है कि वो सबके सामने सच लायेंगी क्योंकि वो जहां भी जाती हैं, लोग उनसे पूछते ही रहते हैं कि आखिर शो क्यों छोड़ा। मैं सबको बताना चाहती हूं कि कितनी बड़ी बात हुई थी और किस तरह से मुझे अब भी मेंटली हरैस किया जा रहा है।

    FIR के बाद शिरीष कुंदर ने मांगी माफ़ी , यूपी सीएम पर किया था कमेंट

    शिल्पा ने यह भी बताया कि उन्होंने भाभीजी से जुड़े क्रू के लिए मिठाईयां भिजवायी तो वह भी बेनिफर ने फेंकवा दिया था और उन्हें धमकी दी थी कि वो इस शो के सदस्यों से दूर रहें।