Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : भाबी जी घर पर हैं की अनीता भाभी की है ये ख्वाहिश कि हो जाए एेसा जादू

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 25 Mar 2017 04:08 PM (IST)

    सौम्या टंडन को इस मौके पर एक अवार्ड देने का भी अवसर प्राप्त हुआ। सौम्या 'भाबी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी का किरदार निभा रही हैं।

    Hero Image
    Exclusive : भाबी जी घर पर हैं की अनीता भाभी की है ये ख्वाहिश कि हो जाए एेसा जादू

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सोम्या टंडन चाहती हैं कि कोई जादू हो जाए और वे और ज्यादा खूबसूरत लगने लगें। यह बात उन्होंने शुक्रवार को एक अवॉर्ड फंक्शन में कही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची 'भाबी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी से जब उनके स्टाइल का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं सरल रखने का प्रयत्न करती हूं क्योंकि मैं स्टाइल के लिए ज्यादा कुछ करते हुए नहीं दिखना चाहती। इसलिए मैं साधारण और सरल दिखने का प्रयास करती हूं। यही मेरा अंदाज है। इस मौके पर सौम्या ने अपनी इच्छा भी जाहिर की कि कोई जादू हो जाए ताकि वो और खूबसूरत लग सकें। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि कार्यक्रम 'भाबी जी घर पर हैं' का सेट मुंबई से दूर लगा हुआ है जिसके चलते मुंबई से आने-जाने में अधिक समय लगता है।' सौम्या से जब यह पूछा गया कि टीवी कलाकारों में से किसका अंदाज उन्हें सबसे अच्छा लगता है इसपर उन्होंने कहा,' करण वाही, करण सिंह ग्रोवर और करण ठक्कर अच्छे व्यक्तिव्य के धनी हैं।' कार्यक्रम 'भाबी जी घर पर है' में उनकी भूमिका को अधिक पसंद किया जाता है। इस कार्य्रकम के माध्यम से अनीता भाभी बनकर सौम्या टंडन लोगों के घर-घर पहुंच चुकी हैं।

    पुरानी अंगूरी भाभी ने भाबी जी... शो के निर्माता पर sexual harassment का आरोप लगाया, पुलिस में शिकायत

    सौम्या टंडन को इस मौके पर एक अवार्ड देने का भी अवसर प्राप्त हुआ। सौम्या 'भाबी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी का किरदार निभा रही हैं।