Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंगूरी भाभी के आरोप के मुद्दे पर बोलीं अनीता भाभी

    सौम्या ने यह भी कहा कि वे इससे अधिक इस मुद्दे पर और कुछ नहीं कह सकतीं, क्योंकि इससे ज्यादा उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Sat, 25 Mar 2017 07:03 PM (IST)
    अंगूरी भाभी के आरोप के मुद्दे पर बोलीं अनीता भाभी

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शिल्पा शिंदे ने अपने पुराने शो 'भाबी जी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर गंभीर आरोप लगाये हैं। इस पर शो की निर्माता ने अपनी बात रख दी है। इसको लेकर शो में अनीता भाभी का किरदार निभा रही सौम्या टंडन ने कहा उनका रिश्ता उनके प्रोड्यूसर के साथ काफी प्रोफेशनल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में जब जागरण डॉट कॉम ने फिलवक्त शो  'भाबी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी का किरदार निभा रहीं सौम्या टण्डन से बातचीत करने की कोशिश की, तो सौम्या ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनकी शिल्पा शिंदे से शो खत्म होने के बाद दोनों के बीच कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने आज तक कभी इस तरह की कोई परेशानी शूटिंग के दौरान नहीं फेस की है। सौम्या ने कहा कि उनका रिश्ता उनके प्रोड्यूसर के साथ काफी प्रोफेशनल है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वह वर्क प्लेस पर सेक्सुअल हरैसमेंट की घोर निंदा करती हैं। लेकिन उनके साथ कभी कोई ऐसी घटना नहीं हुई है। सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे ने उनकी जगह ली थी। 

    FIR के बाद शिरीष कुंदर ने मांगी माफ़ी , यूपी सीएम पर किया था कमेंट

    सौम्या ने यह भी कहा कि वे इससे अधिक इस मुद्दे पर और कुछ नहीं कह सकतीं, क्योंकि इससे ज्यादा उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।