Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ के सेल्फ़ी लेने के अंदाज़ पर फ़िदा हो गए ये एक्टर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 04:07 PM (IST)

    शरदुल पिता फेसबुक पर नहीं हैं, ऐसे में वो सिर्फ अमिताभ से चैट करने के लिए फेसबुक पर आये थे। उन्होंने उन्हें काफी थैंक्स कहा।

    मुंबई। हर एक्टर का सपना होता है कि उन्हें अपनी ज़िन्दगी में एक बार अमिताभ बच्चन के साथ या तो काम करने का मौका मिल जाये या फिर कम से कम उन्हें एक बार उनसे मिलने का मौका जरूर मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ऐसी ही ख्वाहिश 'बंदिनी', 'गुनाहों का देवता', 'गोदभराई' जैसे शोज में अभिनय कर चुके शरदुल पंडित की भी थी, और उनकी ख्वाहिश हाल ही में पूरी हुई है। इस बारे में शरदुल बताते हैं कि अमिताभ बहुत ही हंबल हैं, और सुपरस्टार होने के बावजूद उन्होंने बिल्कुल आम लोगों की तरह ही बर्ताव करते हैं। शरदुल ने बताया कि उनके पिता ने अमिताभ बच्चन के लिए एक वीडियो भेजा था और जब शरदुल में उन्हें दिखाया तो अमिताभ ने उन्हें कहा कि वो इस बात से काफी कृतज्ञ हैं, कि सिर्फ उनके लिए कोई फ़ेसबुक पर आया।

    अब इस महक से संवरेगी करण वोहरा की जिंदगी

    दरअसल, शरदुल पिता फेसबुक पर नहीं हैं, ऐसे में वो सिर्फ अमिताभ से चैट करने के लिए फेसबुक पर आये थे। उन्होंने उन्हें काफी थैंक्स कहा। और उनको बहुत सारे विशेज भी दिए हैं। शरदुल ने हाल ही में एक फेसबुक लाइव चैट के लिए एंकरिंग की थी।

    नामकरण के सांग प्रोमो में देखिए विराफ और बरखा का रोमांस

    शरदुल इस बात से भी उत्साहित थे, कि बिग बी ने उन्हें खुद सेल्फ़ी लेने के लिए कहा। इस बात से वो और अधिक खुश हो गए। अमिताभ अपनी फ़िल्म 'पिंक' के प्रोमोशन के लिए फेसबुक लाइव का हिस्सा बने थे।