Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान ने इमोशनल वीडियो के जरिए भेजा सेना के जवानों को संदेश

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 09:54 AM (IST)

    शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो देश के जवानों के लिए एक कविता बोलते नजर आ रहे हैं।

    नई दिल्ली। देश के जवानों के लिए लिखी शाहरुख खान की एक कविता इन दिनों काफी चर्चा में है। इस कविता के जरिए उन्होंने देश की रक्षा में लगे जवानों के लिए सम्मान और आभार जताया है। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप के जरिए इस कविता को शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photo: दीवाली पार्टी में सैफ की बेटी सारा का दिखा ये अलग अंदाज

    शाहरुख ने ये वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल 'Sandesh2Soldiers' के तहत जारी किया है। वीडियो क्लिप में शाहरुख कहते नजर आते हैं, 'दुनिया भर में सभी को दीवाली की शुभकामनाएं। खास तौर पर हमारे जवानों को, जो सरहद या देश में और कहीं भी तैनात हैं।'

    Wishing everyone a Happy Diwali. May the Festival of Lights bring with it brightness and goodness in all our lives. Be safe and enjoy.

    A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

    ऐसे हुयी थी अजय देवगन की बीवी काजोल की पिटाई !

    शाहरुख ने जवानों के परिवार वालों के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की। इससे पहले आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान भी ट्विटर पर जवानों के लिए अपने संदेश जारी कर चुके हैं। शाहरुख की ये कविता सुनने के बाद आप वाकई भावुक हो जाएंगे।