Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुयी थी अजय देवगन की बीवी काजोल की पिटाई !

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2016 05:11 PM (IST)

    एक सवाल के जवाब में काजोल ने खुलासा किया कि बचपन में वो खूब शरारती थीं और हर बार शरारत के बाद उनकी जमकर पिटाई होती थी।

    मुंबई। काजोल को यूं तो बेहद बेबाक़ और तेजतर्रार माना जाता है लेकिन एक समय था जब उनकी खूब पिटाई होती थी वो भी तब जब काजोल खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती थीं।

    ये बाद काजोल ने खुद बताई जब वो कपिल शर्मा के टीवी शो में अपनी फिल्म 'शिवाय' का प्रमोशन करने हसबैंड अजय देवगन के साथ आई थीं। एक सवाल के जवाब में काजोल ने खुलासा किया कि बचपन में वो खूब शरारती थीं और हर बार शरारत के बाद उनकी जमकर पिटाई होती थी। कपिल के शो में काजोल ने अपनी पिटाई से जुड़ा राज़ खोलते हुए बताया "एक बार बचपन में किसी बात पर अपनी आदत के अनुसार जब मैं अपना सिर ज़मीन पर पटक रही थी तो मम्मी ने पहले दो बार मना किया उसके बाद भी जब मैंने तीसरी बार जैसे ही अपना सिर पटका, मेरी मम्मी ने कभी रैकेट तो कभी बर्तन तो कभी किसी और चीजों को फेंक-फेंक कर मारा। मेरी खूब धुनाई हुयी है। "

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणीति चोपड़ा पैर में पट्टी बांधे आईं नजर, शूटिंग के दौरान लगी चोट!

    काजोल ने इस मौके पर कई राज़ खोले जिसमे ये भी बताया कि फिल्म हलचल की शूटिंग के दौरान जब वो अजय देवगन को थप्पड़ मारने का सीन कर रही थी और उस सीन के मुताबिक जैसे ही अजय ने उनका हाथ पकड़ा , तभी उन्हें लगा था कि उनके जीवन का हमसफ़र अजय देवगन के अलावा कोई नहीं हो सकता।