Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photo: दीवाली पार्टी में सैफ की बेटी सारा का दिखा ये अलग अंदाज

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 07:35 AM (IST)

    अमिताभ बच्चन की दीवाली पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर सैफ अली खान की बेटी सारा खान पर सबकी निगाहें टीकी रह गईं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटी ने एक बार फिर एक पार्टी में शिरकत की है और फिर उनके चर्चे शुरू हो गए हैं। अमिताभ बच्चन के दिवाली मिलन पर जब सैफ की बेटी कार से उतरीं तो सभी की निगाहें उनकी तरफ थीं। ब्लू ड्रेस को जिस तरह से उन्होंने कैरी किया साफ लग रहा था वो काफी बेहतरीन था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐ दिल है मुश्किल' देखने के बाद रणबीर की तारीफ में आमिर ने पढ़े कसीदे

    सारा के साथ उनके भाई इब्राहिम भी थे। दोनों भाई-बहन कमाल के लग रहे थे। बता दें कि सारा को लेकर यह चर्चा गरम है कि वेे वरुण धवन के साथ डेब्यू करने वाली हैं। दोनों को आने वाली फिल्म 'शिद्ददत' में कास्ट किया जा रहा है।

    दीवाली पर नहीं जगमगाई 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल', कलेक्शन रहा फीका

    हाल ही में करीना कपूर की बर्थडे पार्टी पर भी सारा जब शामिल हुई थीं तो उनके लुक के काफी चर्चे हुए थे। 21 सितंबर को करीना 36 साल की हुई थीं और उन्होंने घरवालों के साथ बर्थडे मनाया था। इस पार्टी में लगभग पूरा कपूर और खान खानदान मौजूद रहा था। करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें सारा को देखा जा सकता है। इस पार्टी में सारा ने ब्लू जींस पर सफेद क्रॉप टॉप पहन रखा था