Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐ दिल है मुश्किल' देखने के बाद रणबीर की तारीफ में आमिर ने पढ़े कसीदे

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2016 04:30 PM (IST)

    आमिर खान ने करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल देखने के बाद रणबीर कपूर के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा, 'रणबीर बेहतरीन अभिनेता हैं।'

    Hero Image

    नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के अभिनय के लाखों प्रशंसक हैं, लेकिन वो भी किसी के एक्टिंग के फैन हो गए हैं ये बात काफी दिलचस्प है। जी हां फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अभिनेता रणबीर कपूर के अभिनय से वो काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि रणबीर एक बेहतरीन अभिनेता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवाली पर नहीं जगमगाई 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल', कलेक्शन रहा फीका

    आमिर ने ट्विटर पर करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की तारीफ के साथ लिखा, 'ऐ दिल..' अभी अभी देखी। करण ने बेहतरीन फिल्म बनाई है। ऐश्वर्या, रणबीर और अनुष्का ने कमाल का अभिनय किया है। रणबीर बेहतरीन अभिनेता हैं।'

    श्रद्धा कपूर से लिंक-अप की खबर पर फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी

    'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर के साथ अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रणबीर, ऐश्वर्या की कैमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। 28 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन शनिवार और रविवार दीवाली के चलते कलेक्शन थोड़ा फीका रहा।