Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : शाहरुख़ खान ने रितिक को किया फोन , बताई ये 'काबिलियत '

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 05:54 PM (IST)

    वैसे इन सब प्रोफेशनल उठापटक के बीच शाहरुख़ खान ने रितिक के साथ अपने पुराने रिलेशंस को मेंटेन किया है।

    संजय मिश्रा, मुंबई। फिल्म ' काबिल ' का ट्रेलर बाहर आने के बाद से रितिक रोशन को इन दिनों हर तरफ से बधाई मिल रही है लेकिन इन्हीं तारीफों के बीच रितिक को शाहरुख़ खान का भी फोन आया था। ' रईस', इस 'काबिल ' को लेकर बहुत खुश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ये तो लगभग तय ही हो गया है कि 'ऐ दिल है मुश्किल ' और 'शिवाय ' के बाद अगले साल की शुरुआत ' रईस' और 'काबिल' के टकराव से होगी। बताते हैं कि शाहरुख़ ने कई बार काबिल के प्रोड्यूसर और रितिक के पिता राकेश रोशन से बात करने की कोशिश की थी कि वो अपनी फिल्म 'काबिल' के डेट्स को आगे बढ़ा दें, ताकि किसी का कोई नुकसान ना हो। लेकिन राकेश रोशन ने शाहरुख़ की कोई बात नही मानी। काबिल 26 जनवरी को ही रिलीज़ होगी और उसी दिन शाहरुख़ खान की ' रईस ' भी।

    'रईस ' में शाहरुख़ की हीरोइन को लेकर फरहान अख्तर ने किया ये ऐलान

    वैसे इन सब प्रोफेशनल उठापटक के बीच शाहरुख़ खान ने रितिक के साथ अपने पुराने रिलेशंस को मेंटेन किया है। बताया जा रहा है कि 'काबिल' का ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख़ खान ने रितिक रोशन को फोन कर रितिक की काबिलियत की खूब तारीफ़ की। खबरों की माने तो शाहरुख़ खान इस ट्रेलर का काफी समय से ही इन्तजार कर रहे थे और उन्होंने रितिक को ये भी बताया कि उन्हें फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है। शाहरुख़ के करीबी बताते हैं कि किंग खान ये बात अच्छी तरह समझते हैं कि एक फेस्टिवल की में दो बड़ी फिल्मों का टकराना अब बड़ी आम सी बात हो गयी है। इसे किसी भी तरह की तनातनी का रूप देकर वो माहौल खराब नहीं करना चाहतें। अगर दोनों फ़िल्में रिलीज़ होती भी हैं तो भी वो अलग अलग मिज़ाज की है इसलिए किसी को नुकसान के रूप में नहीं देखना चाहिए।

    ...और शाहरुख़- आमिर में हो गए ' दो-दो हाथ ' , सलमान रहे दूर

    बता दें कि संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म 'काबिल' 26 जनवरी 2017 को रिलीज हो रही और उसी दिन राहुल ढोलकिया की ' रईस ' को भी रिलीज़ होना है।