फैंस के सिर चढ़ी 'रईस' की दीवानगी, ऐसे जता रहे हैं प्यार
बताते चलें कि रईस 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म ने रिलीज़ के दो दिन में क़रीब 46 करोड़ का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर किया है।
मुंबई। शाह रूख़ ख़ान की रईस को लेकर सोशल मीडिया में फै़ंस का उत्साह कुछ ज़्यादा ही दिख रहा है। शाह रूख़ भी फैंस को दिल खोलकर एंटरटेन कर रहे हैं और फैंस के ट्वीट्स के मज़ेदार जवाब दे रहे हैं।
काफी वक़्त बाद शाह रूख़ के लिए फै़ंस की ये दीवानगी दिख रही है, बिल्कुल फ़ैन के गौरव की तरह। आ गया रईस नाम के ट्वीटर हैंडल से एक तस्वीर डाली गई है, जिसमें शाह रूख़ का एक फ़ैन रईस के अंदाज़ में दिख रहा है। इस फ़ैन ने पूछा है कि कैसा दिख रहा हूं। रईस 3 बार देख चुका हूं। इसके जवाब में किंग ख़ान ने लिखा है- तुम मुझसे ज़्यादा हैंडसम हो।
इसे भी पढ़ें- बिग बी और शाह रूख़ की इस कंवर्सेशन को आप भी खूब एंजॉय करेंगे
एक और फ़ैन ने अपने वालों में रईस लिखवाया है और शाह रूख़ को देखने की गुज़ारिश करते हुए लिखा है- रईस क्रेज़। शाह रूख़ ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा है- NiceU r more handsome https://t.co/ithz2ztygX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 27, 2017
एक और फ़ैन ने अपने हेयरस्टाइल को चेंज करवाके रईस लिखवाया है। शाह रूख़ ने इसे शेयर करते हुए मज़ाक़ करते हुए लिखा- मैं भी ऐसा करवा लूं?— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 26, 2017
इसे भी पढ़ें- देख लीं बच्चन साब ने रईस और काबिल, जानिए क्या है बिग बी का रिव्यू
फैंस की दीवानगी को एंजॉय करने के साथ शाह रूख़ उन्हें कुछ ज़रूरी नसीहत भी दे रहे हैं। मसलन, एक फ़ैन ने अपनी मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए फोटो पोस्ट की है, जिसे शेयर करते हुए शाह रूख़ ने कहा कि प्लीज़, हेलमेट पहनिए।Main bhi aisa kara loon??https://t.co/IvA9caQHTJ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 27, 2017
दीवानगी का ये आलम ओवरसीज़ में भी दिख रहा है। जैस्मीन संधू नाम की एक फ़ैन ने रईस के एक गाने पर एक्टिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें जवाब में रोमांटिक ख़ान ने लिखा है- आप और आपकी आंखें कितनी सुंदर दिखती हैं।Please wear a helmet https://t.co/oTTufYsMiD
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 27, 2017
बताते चलें कि रईस 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म ने रिलीज़ के दो दिन में क़रीब 46 करोड़ का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर किया है। राहुल ढोलकिया डायरेक्टिड फ़िल्म में माहिरा ख़ान और नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी मुख्य भूमिकाओं में हैं।How sweet u look and ur eyes!! https://t.co/YukGPg4uYd
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 27, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।