Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस के सिर चढ़ी 'रईस' की दीवानगी, ऐसे जता रहे हैं प्यार

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sun, 29 Jan 2017 09:13 AM (IST)

    बताते चलें कि रईस 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म ने रिलीज़ के दो दिन में क़रीब 46 करोड़ का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर किया है।

    फैंस के सिर चढ़ी 'रईस' की दीवानगी, ऐसे जता रहे हैं प्यार

    मुंबई। शाह रूख़ ख़ान की रईस को लेकर सोशल मीडिया में फै़ंस का उत्साह कुछ ज़्यादा ही दिख रहा है। शाह रूख़ भी फैंस को दिल खोलकर एंटरटेन कर रहे हैं और फैंस के ट्वीट्स के मज़ेदार जवाब दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी वक़्त बाद शाह रूख़ के लिए फै़ंस की ये दीवानगी दिख रही है, बिल्कुल फ़ैन के गौरव की तरह। आ गया रईस नाम के ट्वीटर हैंडल से एक तस्वीर डाली गई है, जिसमें शाह रूख़ का एक फ़ैन रईस के अंदाज़ में दिख रहा है। इस फ़ैन ने पूछा है कि कैसा दिख रहा हूं। रईस 3 बार देख चुका हूं। इसके जवाब में किंग ख़ान ने लिखा है- तुम मुझसे ज़्यादा हैंडसम हो।

    इसे भी पढ़ें- बिग बी और शाह रूख़ की इस कंवर्सेशन को आप भी खूब एंजॉय करेंगे

    एक और फ़ैन ने अपने वालों में रईस लिखवाया है और शाह रूख़ को देखने की गुज़ारिश करते हुए लिखा है- रईस क्रेज़। शाह रूख़ ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा है- Nice

    एक और फ़ैन ने अपने हेयरस्टाइल को चेंज करवाके रईस लिखवाया है। शाह रूख़ ने इसे शेयर करते हुए मज़ाक़ करते हुए लिखा- मैं भी ऐसा करवा लूं?

    इसे भी पढ़ें- देख लीं बच्चन साब ने रईस और काबिल, जानिए क्या है बिग बी का रिव्यू

    फैंस की दीवानगी को एंजॉय करने के साथ शाह रूख़ उन्हें कुछ ज़रूरी नसीहत भी दे रहे हैं। मसलन, एक फ़ैन ने अपनी मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए फोटो पोस्ट की है, जिसे शेयर करते हुए शाह रूख़ ने कहा कि प्लीज़, हेलमेट पहनिए।

    दीवानगी का ये आलम ओवरसीज़ में भी दिख रहा है। जैस्मीन संधू नाम की एक फ़ैन ने रईस के एक गाने पर एक्टिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें जवाब में रोमांटिक ख़ान ने लिखा है- आप और आपकी आंखें कितनी सुंदर दिखती हैं।

    इसे भी पढ़ें- रईस के दोस्त करण जौहर ने बांधे काबिल की तारीफ़ों के पुल

    बताते चलें कि रईस 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म ने रिलीज़ के दो दिन में क़रीब 46 करोड़ का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर किया है। राहुल ढोलकिया डायरेक्टिड फ़िल्म में माहिरा ख़ान और नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी मुख्य भूमिकाओं में हैं।