Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी और शाहरुख़ के बीच इस कन्वर्सेशन को आप भी खूब एन्जॉय करेंगे

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jan 2017 02:27 PM (IST)

    यहां देखिये फ़िल्म कभी ख़ुशी कभी ग़म में साथ दिखाई देने वाली इस जोड़ी का इंट्रेस्टिंग ट्वीटर कन्वर्सेशन- ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिग बी और शाहरुख़ के बीच इस कन्वर्सेशन को आप भी खूब एन्जॉय करेंगे

    मुंबई। शाहरुख़ ख़ान की फिल्म रईस रिलीज़ हो गई और दुनिया भर से लोग शाहरुख़ की तारीफ कर रहें हैं! आम जनता हो या क्रिटिक्स हर किसीको शाहरुख़ की रईस बहुत पसंद आ रही है।

    इन सभी के बीच बॉलीवुड के महानायक ने भी बांधे रईस शाहरुख़ की तारीफों के पुल! जिन्होंने रईस देखी होगी वो अच्छे से जानते होंगे इस फ़िल्म से अमिताभ का क्या कनेक्शन है। 70-80 के दशक के दौर पर आधारित इस फ़िल्म में शाहरुख़ भी फ़िल्म दीवार के एंग्री-यंग-मैन की तरह एक्शन सीन्स करते दिखाई दे रहे थे!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- देख ली बच्चन साहब ने रईस और काबिल दोनों, जानिए उनका रिएक्शन

    बिग बी ने ट्वीटर की सहायता से शाहरुख़ की फ़िल्म रईस की तारीफ की और फिर शाहरुख़ ने किया बच्चन साहब का धन्यवाद..फिर अमिताभ ने दिया उसका जवाब और यह सिलसिला यूं ही चलता रहा! और यकीन कीजिये इनके इस ट्वीटर कन्वर्सेशन को आप भी खूब एन्जॉय करेंगे! यहां देखिये फ़िल्म कभी ख़ुशी कभी ग़म में साथ दिखाई देने वाली इस जोड़ी का इंट्रेस्टिंग ट्वीटर कन्वर्सेशन-

    इसके बाद शाहरुख़ ने जवाब में कहा कि "आप से ही सिखा है!"

    बात आगे बढ़ी और एक बार फिर अमिताभ ने SRK की तारीफों के पुल बांधे और शाहरुख़ ने भी बड़ा इंट्रेस्टिंग जवाब दिया -