Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रईस' के दोस्त करण जौहर ने बांधे 'काबिल एक्टर' की तारीफ़ों के पुल

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jan 2017 01:24 PM (IST)

    काबिल रिवेंज ड्रामा है, जिसमें रितिक और यामी ने ब्लाइंड करेक्टर प्ले किए हैं। यामी पहली बार रितिक के साथ पेयर्ड अप हुई हैं।

    'रईस' के दोस्त करण जौहर ने बांधे 'काबिल एक्टर' की तारीफ़ों के पुल

    मुंबई। काबिल के लिए रितिक रोशन की जमकर तारीफ़ हो रही है। उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स, दोनों ने थंब्स अप किया है और अब उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे हैं करण जौहर ने, जिन्होंने रितिक को टेलेंट का पॉवर हाउस कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 जनवरी को रिलीज़ हुई काबिल ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी शुरुआत की है। संजय गुप्ता डायरेक्टिड फ़िल्म में रितिक के साथ यामी गौतम ने लीड रोल निभाया है। रितिक की एक्टिंग के बारे में करण ने लिखा है- ''किसी एक्टर को अपना बेस्ट देते हुए देखना फ़िल्ममेकर के लिए आनंददायक होता है। रितिक टेलेंट का पॉवर हाउस है और काबिल में शानदार है। करण की तारीफ़ रितिक के लिए मायने रखती है।''

    इसे भी पढ़ें- देख लीं बच्चन साब ने रईस और काबिल, जानिए उनका रिव्यू

    बताते चलें कि करण और रितिक ने 2001 की फ़िल्म कभी ख़ुशी कभी ग़म में साथ काम किया था। इसके बाद करण की होम प्रोडक्शन फ़िल्म अग्निपथ में भी रितिक ने लीड रोल निभाया था, जिसे करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था।

    इसे भी पढ़ें- देख ली बच्चन साहब ने काबिल और रईस, जानिए क्या है उनका रिव्यू

    काबिल रिवेंज ड्रामा है, जिसमें रितिक और यामी ने ब्लाइंड करेक्टर प्ले किए हैं। यामी पहली बार रितिक के साथ पेयर्ड अप हुई हैं। काबिल ने 10.43 करोड़ की ओपनिंग ली है, जबकि दूसरे दिन यानि 26 जनवरी को फ़िल्म ने 18.67 करोड़ जमा किए हैं, जो शानदार ग्रोथ कही जाएगी।